- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- क्या ठाकरे बंधुओं के बाद पवार...
Mumbai News: क्या ठाकरे बंधुओं के बाद पवार चाचा-भतीजे भी एक हो जाएंगे!, संजय राऊत बोले पवार परिवार पहले से ही एकजुट

- हमारी जब भी बैठक होगी इस पर होगी चर्चा- हर्षवर्धन
- संजय राऊत बोले पवार परिवार पहले से ही एकजुट
Mumbai News. महाराष्ट्र की राजनीति में ठाकरे बंधुओं के एक साथ आने की चर्चा को अभी विराम भी नहीं लगा था कि खबर है कि अब प्रदेश के दूसरे महत्वपूर्ण राजनीतिक पवार परिवार में भी दरार खत्म करने की कोशिश चल रही हैं। सूत्रों का कहना है कि पवार परिवार के सदस्यों के साथ-साथ दोनों ही गुटों के कार्यकर्ता भी चाहते हैं कि राकांपा (शरद) अध्यक्ष शरद पवार और उनके भतीजे अजित पवार के बीच दूरियां खत्म हो जाएं। पिछले 10 दिनों में शरद और अजित के बीच हुई तीन से चार बार मुलाकात ने राज्य की राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। उधर शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत के बयान ने इस महामिलन को उस समय और हवा दे दी कि पवार परिवार तो पहले से ही एकजुट है। उन्हें एक साथ आने के लिए दिखावे की क्या जरुरत है।
दरअसल शरद पवार और अजित पवार के एक साथ आने की अटकलें लोकसभा चुनाव के बाद से ही लगाई जा रही हैं। विधानसभा चुनाव में अजित ने अपने चाचा शरद पवार को पटखनी देते हुए महाराष्ट्र में 41 सीटें जीती थीं, जबकि शरद पवार सिर्फ 10 सीट ही जीत पाए थे। पिछले दिनों अजित के छोटे बेटे जय पवार की सगाई कार्यक्रम में शामिल होने के लिए करीब तीन बार पवार परिवार एक साथ इकट्ठा हुआ। खबर है कि इस मौके पर तीन बार शरद पवार और अजित पवार का आमना सामना हुआ। खबर तो यह भी है कि पवार परिवार के सदस्य भी यही चाहते हैं कि अजित और शरद एक साथ आ जाएं। यहां तक कि दोनों नेताओं को एक साथ लाने में बड़े बिजनेसमैन भी भूमिका निभा रहे हैं। इतना ही नहीं पारिवारिक कार्यक्रमों के अलावा चाचा भतीजे को कुछ सार्वजनिक कार्यक्रमों में भी एक साथ देखा जा चुका है। सोमवार को भी एक कार्यक्रम में अजित और शरद में नजदीकी देखने को मिली।
उधर उद्धव गुट नेता संजय राऊत ने कहा कि राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने की खबरों पर कुछ लोग तिलमिलाए हुए हैं। राऊत से जब पवार चाचा भतीजे के एक साथ आने पर पत्रकारों ने सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि ये ( अजित और शरद) पहले से ही इकट्ठे हैं। उन्हें साथ आने के लिए दिखावे की क्या जरुरत है। साथ तो हम जैसे लोग नहीं हैं, क्योंकि हमने अलग होने के बाद कभी मुलाकातें नहीं की। जबकि अजित और शरद तो खुलेआम एक दूसरे से मिलते हैं।
हमारी जब भी बैठक होगी इस पर होगी चर्चा- हर्षवर्धन
उधर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल ने राज और उद्धव के एक साथ आने पर एवं शरद-अजित के एक साथ आने पर कहा कि उद्धव गुट और शरद गुट महाविकास आघाडी का हिस्सा हैं। ऐसे में जब भी महाआघाडी की बैठक होगी तो हम इस मुद्दे पर बातचीत करेंगे। उन्होंने कहा कि अभी सिर्फ यह शुरुआती संकेत हैं। इसलिए हम आग लगने से पहले होने वाले धुएं पर बातचीत नहीं करना चाहते।
Created On :   21 April 2025 9:52 PM IST