सोनाली बेंद्रे की सलाह - स्क्रीनिंग के लिए आगे आएं महिलाएं, कैंसर के भय से मुक्ति की पहल

Sonali Bendres advice - Women come forward for screening
सोनाली बेंद्रे की सलाह - स्क्रीनिंग के लिए आगे आएं महिलाएं, कैंसर के भय से मुक्ति की पहल
सोनाली बेंद्रे की सलाह - स्क्रीनिंग के लिए आगे आएं महिलाएं, कैंसर के भय से मुक्ति की पहल

डिजिटल डेस्क, नागपुर। कैंसर के उपचार के लिए महिलाओं को आगे आकर स्क्रीनिंग करवाने की जरूरत है। समय पर कैंसर की पहचान से इस लड़ाई को जीतने में काफी मदद मिल सकती है। कैंसर विजेता अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने यह अाह्वान गुरुवार को नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट में किया। संस्थान में महिलाओं को कैंसर के भय से मुक्त कराने के लिए शुरू की गई पहल अायुष्मति योजना के एक वर्ष पूर्ण होने पर वुमंस वीक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। सोनाली बेंद्रे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के सीईओ शैलेश जोगलेकर ने कार्यक्रम की शुरुआत संस्थान व संस्थान की पहल आयुष्मति पर प्रकाश डाल कर किया। मेडिकल डायरेक्टर डॉ. आनंद पाठक ने आयुष्मति के एक वर्ष के सफर की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि देश में कैंसर के पूर्ण उपचार को बढ़ावा देने के लिए महिलाओं को स्क्रीनिंग के लिए आगे आना चाहिए।

स्वस्थ महिला यानी स्वस्थ परिवार : शीतल

कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित नागपुर एनएआरडीए आयुक्त शीतल तेली-उगाले ने कहा कि स्वस्थ महिला पूरे परिवार को स्वस्थ रख सकती है। अगर कैंसर की समय पर पहचान से एक महिला की जान बचती है तो पूरा परिवार बच सकता है।

Created On :   5 March 2020 9:51 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story