Nagpur News: लाड़ली बहन को डेढ़ हजार रुपए, बेटियों को मिल रही एक रुपए प्रोत्साहन राशि

लाड़ली बहन को डेढ़ हजार रुपए, बेटियों को मिल रही एक रुपए प्रोत्साहन राशि
  • 32 साल से सावित्रीबाई फुले शिष्यवृत्ति योजना की राशि में नहीं की गई बढ़ोतरी
  • बेटियों को मिल रही एक रुपए प्रोत्साहन राशि

Nagpur News/ पारशिवनी. महाराष्ट्र सरकार की ओर से कक्षा पहली से चौथी तक अध्ययनरत अनुसूचित जाति, जनजाति व घुमंतु लड़कियों की शाला में उपस्थिति की संख्या बढ़ाने के लिए 1 रुपया शिष्यवृत्ति दी जा रही है। यह राशि बेहद अल्प है। वहीं राज्य सरकार की ओर से महिलाओं को आर्थिक रूप से सक्षम बनाने की दिशा में लाड़ली बहन योजना के तहत 1,500 रुपए दिए जा रहे है। मां-बेटी की अनुदान राशि में इतना अंतर क्यों? यह सवाल पालकगण में उठने लगा है। तहसील में करीब 32 साल बाद भी सावित्रीबाई फुले शिष्यवृत्ति में बढ़ोत्तरी नहीं हो पाई। जिसे लेकर पालकों में नाराजगी व्याप्त है। वर्ष 1992 को तत्कालीन राज्य सरकार द्वारा गरीब वर्ग वाली कक्षा पहली से चौथी तक पढ़ाई करने वाली प्रति छात्रा को हर दिन 1 रुपया शिष्यवृत्ति देने का निर्णय लिया गया था। बेटियों के लिए पहली स्कूल चालू करने वाली क्रांतिज्योति सावित्रीबाई फुले के नाम से यह योजना चालू की थी, लेकिन सरकार की शिक्षा में बेटियों की संख्या की अनदेखी के चलते गत 32 सालों से राशि में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की गई।

सनद रहे कि, कक्षा पहली से चौथी तक पढ़ाई करने वाली अनुसूचित जाति, जनजाति और घुमंतु जनजाति की लड़कियों की स्कूल में उपस्थिति की संख्या बढ़ाने के उद्देश्य से महाराष्ट्र सरकार के शिक्षा विभाग द्वारा सावित्रीबाई फुले शिष्यवृत्ति नाम से योजना शुरू की है। इसके तहत कक्षा पहली से चौथी तक अध्ययनरत बेटियों को प्रतिदिन 1 रुपया शिष्यवृत्ति दी जा रही है। सालभर में रविवार, त्योहार व उत्सव की छुट्टियां छोड़कर 200 से 220 रुपए तक उपस्थिति राशि दी जाती है। गत 32 साल बाद भी अब तक शिष्यवृत्ति में सरकार ने कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है। वहीं मुख्यमंत्री लाड़ली बहन योजना के तहत महिलाओं को हर माह 1,500 रुपए दिए जा रहे हैं। ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ का नारा दिया जा रहा है, लेकिन सावित्री फुले शिष्यवृत्ति योजना के तहत बेटियों को मिलने वाली शिष्यवृत्ति में इजाफा नहीं होने से नाराजगी व्याप्त है। जल्द ही शिष्यवृत्ति बढ़ाने की मांग भी की जा रही है।

Created On :   21 April 2025 8:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story