New Delhi News: 8 नक्सलियों के मारे जाने पर गृह मंत्री शाह ने की सुरक्षा बलों की तारीफ

  • नक्सलवाद को खत्म करने की मुहिम जारी रहेगी
  • सरकार नक्सलवाद के सफाए के लिए हर संभव कदम उठा रही है

New Delhi News. केंद्र सरकार महाराष्ट्र समेत देश के अलग-अलग राज्यों में नक्सलवाद के सफाए के लिए हर संभव कदम उठा रही है। इस बीच झारखंड में सोमवार को 8 नक्सलियों को मार गिराए जाने पर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों की जमकर सराहना की है। उन्होंने कहा है कि नक्सलवाद को खत्म करने के लिए उनकी सरकार की प्रतिबद्धता बरकरार है।

सुरक्षाबलों को मिली इस सफलता पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट कर कहा कि नक्सलवाद को जड़ से उखाड़ने के लिए चल रहे अभियान में आज सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता मिली है। झारखंड के बोकारो में लुगु हिल्स पर हुई मुठभेड़ में 8 माओवादियों को ढेर कर दिया गया, जिसमें एक शीर्ष स्तर का नक्सली नेता विवेक भी शामिल है, जिस पर एक करोड़ का इनाम था। इसके साथ दो अन्य कुख्यात नक्सली शामिल हैं। उन्होंने इसके लिए सुरक्षाबलों की सराहना की। सुरक्षाबलों की इस कार्रवाई में भारी मात्रा में हथियार भी बरामद हुए हैं।

Created On :   21 April 2025 8:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story