कीटनाशक दवाओं की आड़ में तस्करी, ट्रक में भरा मिला 37 लाख का गाँजा

आंध्रप्रदेश से लाई जा रही थी खेप, माढ़ोताल पुलिस ने ट्रक चालक को दबोचा, तस्कर फरार कीटनाशक दवाओं की आड़ में तस्करी, ट्रक में भरा मिला 37 लाख का गाँजा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। आंध्रप्रदेश से ट्रक में कीटनाशक की आड़ में गाँजा की बड़ी खेप पंजाब ले जाई जा रही थी। मुखबिर से सूचना मिलने पर माढ़ोताल पुलिस ने पाटन बायपास पर ट्रक को रोका और उसकी तलाशी ली तो पुलिस कर्मियों की आँखें फटी रह गईं। ट्रक में कीटनाशक दवाओं के कॉर्टनों की आड़ में 185 किलो गाँजा छिपा हुआ मिला। इस गाँजे की कीमत करीब 37 लाख रुपए बताई गई है। कार्रवाई के दौरान गाँजा तस्कर तो भाग निकला, लेकिन पुलिस ने चालक को गिरफ्तार करते हुए ट्रक को जब्त कर लिया है।
इस संबंध में टीआई रीना पांडे ने बताया कि बीती रात मुखबिर से सूचना मिली थी कि पाटन बायपास पर छत्तीसगढ़ का ट्रक क्रमांक सीजी 04 एमटी 5507 खड़ा हुआ है, उसमें भारी मात्रा में गाँजा छिपाकर रखा गया है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर ट्रक चालक को पकड़ा। पूछताछ में ट्रक चालक ने अपना नाम पन्ना महुआखेड़ा निवासी मनोज लोधी बताया, वहीं भागने वाले अपने साथी का नाम भिलाई शिवाजी नगर निवासी महेंद्र सिंह बताया। चालक ने पुलिस को बताया कि ट्रक में कीटनाशक लोडकर पंजाब जा रहा है।
बिल्टी में लिखा था कुछ और
संदेह होने पर पुलिस ने बिल्टी चैक की तो उसमें 850 नग पैकेट कीटनाशक दवाओं के परिवहन की अनुमति थी। ट्रक को चैक करने पर उसमें करीब 28 लाख कीमत के 784 नग कीटनाशक दवाओं के पैकेट मिले, वहीं इन पैकेटों के पीछे करीब 95 पैकेट रखे मिले जिसमें गाँजा भरा हुआ था।
कोलार रोड पर होनी थी सप्लाई
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई कि पूरा माल पंजाब के लुधियाना स्थित कोलार रोड पर पहुँचाया जाना था। गाँजा बरामद होने के बाद पुलिस ने ट्रक जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर फरार आरोपी महेंद्र सिंह की तलाश शुरू कर दी है। गाँजा समेत जब्त हुए अन्य माल की कुल कीमत 85 लाख के आसपास बताई गई है।

Created On :   11 Jan 2023 11:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story