शिवसेना ने मिलिंद देवडा के खिलाफ दायर किया 50 करोड़ रुपए का मानहानि दावा 

Shiv Sena filed defamation suit against Milind Deva of 50 crore rupees
शिवसेना ने मिलिंद देवडा के खिलाफ दायर किया 50 करोड़ रुपए का मानहानि दावा 
शिवसेना ने मिलिंद देवडा के खिलाफ दायर किया 50 करोड़ रुपए का मानहानि दावा 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। दक्षिण मुंबई से कांग्रेसी उम्मीदवार मिलिंद देवडा के खिलाफ शिवसेना ने 50 करोड़ रुपए का मानहानि का मुकदमा दायर किया है। महानगरीय दंडाधिकारी न्यायालय में मुकदमा दायर करने के साथ-साथ देवडा के खिलाफ साइबर अपराध शाखा और जिलाधिकारी से भी मामले की शिकायत की गई है। शिवसेना कार्यकर्ता सूरज चव्हाण ने 18 अप्रैल को दायर हलफनामे में दावा किया है कि देवडा ने जानबूझकर शिवसेना की छवि खराब करने के लिए गलत बयान दिया जबकि वे जानते थे कि इस हरकत के पीछे मनसे थी। दरअसल देवडा ने 4 अप्रैल को झवेरी बाजार इलाके में एक चुनावी रैली में जैन समुदाय से शिवसेना को वोट न देने की अपील करते हुए कहा था कि शिवसेना कार्यकर्ताओं ने पर्युषण के दौरान जैन मंदिर के सामने मांस पकाया था।

चुनाव आयोग भी दर्ज करा चुका है एफआईआर  

चव्हाण ने कहा कि यह काम महाराष्ट्र नव निर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने किया था। इस मामले में चुनाव आयोग के निर्देश पर पहले ही देवडा के खिलाफ एलटी मार्ग पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की जा चुकी है। अपने हलफनामे में चव्हाण ने देवडा के खिलाफ कार्रवाई के साथ-साथ 50 करोड़ रुपए हर्जाने की भी मांग की है। चव्हाण के मुताबिक वे देवडा की उम्मीदवारी रद्द करने की भी मांग करेंगे।  
 

Created On :   24 April 2019 9:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story