शीतलहर: 5वीं तक कक्षाओं की 3 दिन की छुट्टी

सभी शासकीय, अशासकीय और मान्यता प्राप्त शालाओं को कलेक्टर ने दिए आदेश शीतलहर: 5वीं तक कक्षाओं की 3 दिन की छुट्टी


डिजिटल डेस्क जबलपुर। शीतलहर के बढऩे और तापमान में लगातार आ रही गिरावट के कारण बच्चों के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पडऩे की आशंका के मद््देनजर कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बुधवार को एक आदेश जारी कर जिले में पूर्व प्राथमिक (नर्सरी एवं आँगनबाड़ी) तथा प्राथमिक कक्षाओं (कक्षा एक से पाँच) के छात्र-छात्राओं के लिए 3 दिन के लिए 5 जनवरी से 7 जनवरी तक अवकाश घोषित किया है। आदेश में शिक्षकों को नियत समय पर ही शाला में उपस्थित होने में निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर द्वारा जारी यह आदेश सीबीएसई, आईसीएसई से सम्बद्ध तथा सभी शासकीय, अशासकीय और मान्यता प्राप्त शालाओं पर लागू होगा।
स्कूलों में उपस्थिति कम
भले ही जिला प्रशासन द्वारा पाँचवीं तक की कक्षाओं को 3 दिन के लिए बंद कर दिया गया है, लेकिन अन्य कक्षाओं में भी ठंड और शीतलहर का असर देखने मिल रहा है। बुधवार को ही कई स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बहुत कम रही। अभिभावक ठंड के कारण अपने बच्चों को स्कूल नहीं भेज रहे हैं।

 

Created On :   4 Jan 2023 10:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story