- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- छापा मारकर अवैध रेत लादकर ले जा रहे...
छापा मारकर अवैध रेत लादकर ले जा रहे 9 टिप्पर सहित लाखों का माल जब्त
डिजिटल डेस्क,नागपुर। बिना रायल्टी दिए अवैध रेत लादकर ले जाते हुए 9 टिप्पर को यातायात पुलिस विभाग के दस्ते ने उमरेड रोड पर छापामार कार्रवाई करते हुए पकड़ा। सभी ट्रक चालकों के खिलाफ हुडकेश्वर थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने 9 ट्रक और उसमें लदी अवैध रेत सहित करीब 81 लाख 2 हजार रुपए का माल जब्त किया है। यातायात पुलिस विभाग की यह बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है। गत चार दिनों में यातायात पुलिस विभाग के दस्ते ने उमरेड रोड, प्रतापनगर और हुडकेश्वर क्षेत्र से अवैध रेत लादकर जाने वाले 19 टिप्परों को जब्त कर उनके चालकों और मालिकों पर कार्रवाई किया है। दो दिन पहले ही हुडकेश्वर में 7 आैर प्रतापनगर थानांतर्गत 3 अवैध रेत के टिप्पर जब्त किए गए।
सभी टिप्पर जब्त
इस तरह यातायात पुलिस ने उक्त 9 ट्रकों से करीब साढे 33 ब्रास अवैध तरीके से बिना रायल्टी दिए जा रहे रेत को टिप्परों के साथ जब्त किया गया। जब्त रेत की कीमत करीब 1 लाख 2 हजार रुपए बताई गई है। रेत और टिप्परों सहित यातायात पुलिस विभाग के दस्तों ने लगभग 81,02,000 रुपए का माल जब्त किया है। इन सभी टिप्पर चालकों पर हुडकेश्वर थाने में मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। सभी टिप्परों को जब्त कर हुडकेश्वर थाने में रखा गया है।
नहीं होती कार्रवाई
सूत्रों ने बताया कि उमरेड और भंडारा रोड पर अवैध तरीके से कई काली पीली पट्टे वाली सवारी टैक्सियों और 6 सीटर ऑटो बेधड़क चल रहे हैं। अजनी, तहसील, जरीपटका, यशोधरानगर, कोराड़ी, सीताबर्डी, सदर, कॉटन मार्केट, लकड़गंज, इंदोरा आदि क्षेत्रों में अवैध तरीके से चल रहे अवैध सवारी वाहनों से लोग परेशान हैं। कामठी से गांधीबाग, गांधीबाग से म्हालगी नगर, कॉटन मार्केट, कस्तूरचंद पार्क से कोराड़ी, दिघोरी से उमरेड, मानेवाड़ा से दिघोरी, भंडारा रोड पर काली पीली टैक्सियों के अलावा 6 सीटर ऑटो धड़ल्ले से चल रहे हैं, इसमें कई ऑटो आउटडेटेड हैं।
Created On :   3 Jun 2019 12:15 PM IST