Nagpur News: अब गुजरात के वंतारा की तर्ज पर महाराष्ट्र में सूर्य तारा पर विचार

अब गुजरात के वंतारा की तर्ज पर महाराष्ट्र में सूर्य तारा पर विचार
  • बाघों के मरने का कोई एक कारण नहीं
  • कुछ नेचुरल डेथ, तो कुछ क्षेत्र पाने की लड़ाई में जख्मी होकर मरे

Nagpur News राज्य के वनमंत्री गणेश नाईक ने कहा कि, महाराष्ट्र को जल्द ही गुजरात के ‘वंतारा' जैसा वन्यजीव अभयारण्य और बचाव केंद्र मिलेगा। राज्य सरकार ने परियोजना के लिए ‘सूर्य तारा' नाम पर विचार कर रही है। उन्होंने कहा- गत कुछ माह में लगातार बाघों की मौतें जरूर हुई हैं, लेकिन बाघों के मरने का कोई एक कारण नहीं है। कुछ नेचुरल डेथ है, तो कुछ बाघ क्षेत्र पाने की लड़ाई में जख्मी होकर मरे हैं। काफी कम बाघ अवैध शिकार का हिस्सा हैं। वे बुधवार को सिविल लाइंस स्थित हरिसिंग सभागृह में आयोजित पत्रपरिषद में पत्रकारों से चर्चा के दौरान बोल रहे थे।

कोर इलाके में लगाए जाएंगे फलों के पौधे : उन्होंने कहा- अवैध शिकार मामले में जो अपराधी पकड़े गए हैं, उनके कनेक्शन हर राज्य में हैं। यानी हर जगह इस तरह के गिरोह सक्रीय हो सकते हैं। उन्होंने कहा- कोर से ज्यादा बाघ बफर में हैं, इसलिए मानव-वन्यजीव संघर्ष की स्थिति पैदा हो रही है। भविष्य में इस तरह की घटनाएं न हों, इसलिए वन विभाग तैयारी कर रहा है। मांसाहारी वन्यजीवों को कोर इलाकों से बाहर निकलने की जरूरत न पड़े, इसलिए जंगलों के कोर एरिया में फलों के पौधों के लगाए जाएंगे। पौधे बड़े होने पर शाकाहारी वन्यजीव फलों की ओर आकर्षित होंगे। मांसाहारी वन्यजीवों को कोर इलाके में ही शिकार मिलता रहेगा।

सफारी गेट को सुपर गेट की तरह डेवलप करेंगेे :पर्यटकों को आकर्षित करने को लेकर उन्होंने कहा- सफारी गेट के सामने कई बदलाव किए जाएंगे। इन्हें सुपर गेट की तरह डेवलप किया जाएगा। यहां ठहरने के लिए बड़े-बड़े रेस्त्रां की सुविधा होगी, ताकि पर्यटकों को सुविधा हो। समृद्धि मार्ग पर उन्होंने कहा- मार्ग के दोनों छोर पर पेड़ लगाने की जिम्मेदारी सामाजिक वनीकरण विभाग को दी है।

Created On :   11 April 2025 12:59 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story