- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- गोंदिया-बल्लारशाह नई रेल लाइन से 22...
Nagpur News: गोंदिया-बल्लारशाह नई रेल लाइन से 22 करोड़ लीटर डीजल की बचत होगी

- एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जा सकेगी
- गोंदिया से बल्लारशाह की ओर सीधा भेजने से नागपुर स्टेशन का लोड कम होगा
Nagpur News मध्य रेलवे नागपुर मंडल के डीआरएम विनायक गर्ग ने गोंदिया-बल्लारशाह नई रेल लाइन के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इससे 22 करोड़ लीटर डीजल की बचत होगी। उन्होंने कहा कि नई रेल लाइन से नागपुर स्टेशन को भी फायदा मिलेगा। जो मालगाड़ियां अभी गोंदिया से नागपुर आकर बल्लारशाह की ओर जाती हैं, उन गाड़ियों को सीधा गोंदिया से बल्लारशाह तक भेजा जा सकेगा।
इससे गोंदिया से नागपुर होकर बल्लारशाह की ओर से एक्सप्रेस ट्रेनों की संख्या भी बढ़ाई जा सकेगी। आने वाले समय में इस लाइन के बनने से नागपुर के लिए जरूरी नहीं रहने वाली एक्सप्रेस गाड़ियों को गोंदिया से बल्लारशाह की ओर सीधा भेजने से नागपुर स्टेशन का लोड कम होगा। वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से हुई इस पत्र परिष्द में दपूम रेलवे नागपुर मंडल के डीआरएम दीपक कुमार गुप्ता भी उपस्थित थे।
2500 करोड़ रुपए बचेंगे : इस परियोजना के तहत लाभार्थी जिले गोंदिया, भंडारा, गड़चिरोली, चंद्रपुर हैं। वहां कुल रेलवे स्टेशन की संख्या 48 है। बड़े पुलों की संख्या 349, छोटे पुलों की संख्या 14, आरओबी 184 के साथ 5 रेलवे फ्लाईओवर रहेंगे। इस रेलवे लाइन के निर्माण से लगभग 22 करोड़ लीटर डीजल की बचत होगी, जिससे रेलवे को लगभग 2500 करोड़ रुपए की बचत होगी।
Created On :   12 April 2025 2:44 PM IST