जिप खेड़कर सभागृह की छत गिरी, दो जगह पेड़ भी गिरे, ट्रांसफार्मर फेल

Roof of khedkar sabhagruh fall, trees fell in two places
जिप खेड़कर सभागृह की छत गिरी, दो जगह पेड़ भी गिरे, ट्रांसफार्मर फेल
जिप खेड़कर सभागृह की छत गिरी, दो जगह पेड़ भी गिरे, ट्रांसफार्मर फेल

डिजिटल डेस्क, नागपुर।  रात से शुरू बारिश ने कई जगह तबाही मचा दी है। जिला परिषद के खेड़कर सभागृह की छत की पीओपी अचानक गिरने से हड़कंप मच गया। इसी तरह कई जगह पेड़ गिरे और ट्रांसफार्मर ठप हो गया। खेड़कर सभागृह की छत की पीओपी बारिश के पानी से  गिरने का दावा किया जा रहा है। इस बीच जिप उपाध्यक्ष व निर्माणकार्य समिति के सभापति शरद डोणेकर ने सभागृह का निरीक्षण कर जांच के निर्देश दिए। 

जिला परिषद के खेड़कर सभागृह के नवीनीकरण पर लगभग 75 लाख रुपए खर्च किया गया था। अध्यक्ष और सभापति के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। छत पर नई पीओपी (प्लास्टर अॉफ पेरिस) लगाया गया है। रविवार को हुई जोरदार बारिश के कारण पीओपी नीचे गिर गई। इससे पीओपी का काम घटिया दर्जे के होने की चर्चा तेज हो गई है। सोमवार सुबह एक महिला कर्मचारी सफाई का काम करने के लिए गई थी, इस दौरान पीओपी नीचे गिरी।

विरोधी पक्षनेता मनोहर कुंभारे व शिवकुमार यादव ने उपाध्यक्ष व निर्माणकार्य समिति सभापति शरद डोणेकर को इसकी जानकारी दी। तीनों ने सभागृह का निरीक्षण किया। सभागृह में अनेक स्थानों पर पानी लीकेज भी दिखाई दिया। उपाध्यक्ष ने जांच के निर्देश दिए हैं। एक बारिश में पीओपी गिरी। देखभाल-दुरुस्ती पर लाखों रुपए खर्च होते हैं। ऐसे में काम को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। 

विद्युत व्यवस्था अस्त-व्यस्त

रात आई तेज बारिश ने विद्युत व्यवस्था को भी अस्त-व्यस्त कर दिया। दो स्थानों पर विद्युत तारों पर पेड़ों की शाखाएं गिरीं तथा एक ट्रांसफार्मर खराब हो गया। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि तेज बरसात के बाद भी एसएनडीएल कर्मियों ने विद्युत भार स्थानांतरित कर उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने की कोशिश की।

अष्टविनायक कालोनी, महालक्ष्मी नगर में लगा ट्रांसफार्मर तेज बरसात के चलते सोमवार रात करीब 10.30 बजे खराब हो गया।  एसएनडीएल कर्मियों ने इस से जुड़े करीब 1000 उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति स्थानांतरित कर राहत दी।  । 

सेमिनरी हिल्स में दो स्थानों पर पेड़ गिरने से विद्युत वाहनियां टूट गईं। वायुसेना नगर के पास 11 केवी एसएफएस फीडर पर पेड़ गिर गया। इससे एसएफएस कालेज व सीपीडब्ल्यूडी उपकेंद्र की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। करीब 735 उपभोक्ता अंधेरे में चले गए। इसे सोमवार सुबह 11.15 बजे तक बैकफीड किया जा सका। सुधार कार्य दोपहर 1 बजे तक चला, तब जाकर नियमित विद्युत आपूर्ति सुचारु हो सकी। 

सेमिनरी हिल्स में ही गौरखेड़े में विद्युत वाहनी पर पेड़ गिरने से करीब 3 किलोमीटर लंबी विद्युत वाहिनी क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही खंभा टेड़ा हो गया। यह घटना रविवार रात 1.30 बजे घटी। इससे मानवसेवा नगर व सुरेंद्र नगर के कुछ हिस्से के करीब 220 उपभोक्ताओं की बिजली गुल हो गई।  

Created On :   2 July 2019 10:51 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story