- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- शहडोल
- /
- शहडोल नगर पालिका, जयसिंहनगर व...
शहडोल नगर पालिका, जयसिंहनगर व बुढ़ार नगर परिषद के लिए वार्डों का हुआ आरक्षण
डिजिटल डेस्क,शहडोल। नगर पालिका शहडोल के साथ ही नगर परिषद बुढ़ार और जयसिंहनगर में होने वाले चुनाव को लेकर वार्डों के आरक्षण की प्रक्रिया शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में हुई। इसमें तीनों ही निकायों के लिए वार्डों का आरक्षण कर सूची जारी की गई। आरक्षण प्रक्रिया के दौरान कलेक्टर वंदना वैद्य, अपर कलेक्टर अर्पित वर्मा, एसडीएम सोहागपुर प्रगति वर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। इधर, आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के साथ ही प्रमुख राजनैतिक दलों की चुनावी तैयारी भी शुरु हो गई। भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्षद का टिकट वार्ड के रहवासी को ही दिया जाएगा। तीनों ही निकाय चुनाव में पीएम आवास और उज्जवला सहित दूसरी योजनाएं जनता नहीं भूलेगी तो कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने कहा कि पेयजल के लिए आमजनों की परेशानी से लेकर खस्ताहाल सड़कें और मूलभूत सुविधाओं को लेकर परेशानी किसी से छिपी नहीं है। आने वाले चुनाव में मुद्दा भी यही होगा।
शहडोल शहर के 39 वार्ड में आरक्षण
वार्ड नंबर 1 एवं 2 एसटी महिला, वार्ड नंबर 3, 4, 5, 7, 8, 10, 15, 16, 18, 21, 27 व 28 मुक्त महिला, वार्ड नंबर 6 एसटी मुक्त, वार्ड नंबर 9, 20, 29, 37 ओबीसी मुक्त, वार्ड नंबर 11, 14, 17, 19, 23, 24, 25, 30, 34, 35 व 36 मुक्त, वार्ड नंबर-12 एसटी मुक्त, वार्ड नंबर13, 31, 32, 38, 39 ओबीसी महिला, वार्ड नंबर 22 व 33 एससी महिला और वार्ड नंबर 26 एससी मुक्त है।
बुढ़ार के 15 वार्डों में आरक्षण की स्थिति
वार्ड नंबर 1,2,10,12 व 13 मुक्त महिला, वार्ड नंबर 7 एसटी मुक्त, वार्ड नंबर 14 ओबीसी मुक्त, वार्ड नंबर 3,5,6 व 11 मुक्त, वार्ड नंबर 9 व 15 ओबीसी महिला, वार्ड नंबर 4 एससी महिला, वार्ड नंबर 8 एससी मुक्त के लिए है।
जयसिंहनगर नगर परिषद में वार्डवार आरक्षण
वार्ड नंबर 5, 6 व 7 मुक्त महिला, वार्ड नंबर 4 एसटी मुक्त, वार्ड नंबर 11 ओबीसी मुक्त, वार्ड नंबर 12,13 व 2 मुक्त, वार्ड नंबर 9 ओबीसी महिला, वार्ड नंबर 14 एससी महिला, वार्ड नंबर 1 व 15 एससी मुक्त, वार्ड नंबर 3 व 10 एसटी महिला के लिए है।
जिले की तीनों ही नगरीय निकायों में वार्ड के व्यक्ति को ही टिकट दिया जाएगा। इन चुनावों में पीएम आवास, उज्जवला योजना के साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की दूसरी जन कल्याणकारी योजनाओं को जनता याद रखेगी। कमल प्रताप जिलाध्यक्ष भाजपा
चुनाव में टिकट के लिए कमेटी बना दी गई है। तीनों ही निकाय के चुनाव में पेयजल की समस्या, खराब सड़कें और दूसरी मूलभूत सुविधाओं की कमीं से परेशान जनता हिसाब जरुर लेगी। कांग्रेस के ये प्रमुख मुद्दे होंगे।
सुभाष गुप्ता जिलाध्यक्ष कांग्रेस
Created On :   13 Aug 2022 3:53 PM IST