तिरंगा रैली निकालकर किया गया जन जागरूकता अभियान

Public awareness campaign carried out by taking out tricolor rally
तिरंगा रैली निकालकर किया गया जन जागरूकता अभियान
सलेहा तिरंगा रैली निकालकर किया गया जन जागरूकता अभियान

डिजिटल डेस्क, सलेहा । पुलिस  थानां  सलेहा द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान की जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। रैली पुलिस थाना परिसर सलेहा से प्रारंभ होकर कटरा नयागांव, पटना तमोली, कुलगांव मडैयन, सलेहा, विष्णु मानिकपुर, गंज  से होकर सलेहा में सपन्न हुई। इस रैली में भाजपा जिलाध्यक्ष मंडल अध्यक्ष नायब तहसीलदार, डीओपी गुनौर सहित राजस्व विभाग, पंचायत विभाग, पुलिस का समस्त स्टॉफ थाना प्रभारी सलेहा, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी, पत्रकार सहित सैकड़ों नवयुवक मोटरसाइकिल में सवार होकर अमर शहीदों  एवं भारत माता के जयघौष के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर जन जागरण किया। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष राम बिहारी चौरसिया द्वारा कहा गया कि 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरों एवं प्रतिष्ठानो में तिरंगा  झंडा लगायें। युवा दिवस के अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सभी युवाओं से आवाहन करते हैं कि अपने नगर, गांव व मोहल्ले में सभी को प्रेरित करें कि वह राष्ट्रध्वज तिरंगा को खरीदकर सम्मान के साथ लगाए। यह पर्व आजादी का अमृत महोत्सव पर्व है इस आजादी को प्राप्त करने के लिए हमारे देश के लाखों-करोड़ों देशवासियों द्वारा अपने प्राण न्यौछावर किए हैं तब हमें आजादी प्राप्त हुई है। इसलिए हम इस पर्व को गौरव और सम्मान के साथ मनाएं। एएसडीओपी पीयूष मिश्रा द्वारा कहा गया कि अमृत महोत्सव के द्वारा तिरंगे झंडे को लगाए और उसका सम्मान भी करें। नायब तहसीलदार आकाश नीरज द्वारा कहा गया कि शासन के द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन करते हुए राष्ट्रध्वज का सम्मान करें। यह आयोजन थाना प्रभारी अभिषेक पाण्डेेय द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सलेहा क्षेत्र के सरपंच, सचिव, पटवारी, समाजसेवी,, जनप्रतिनिधि सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल रहे। 

Created On :   13 Aug 2022 1:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story