- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- विश्व फोटोग्राफी दिवस पर सम्मानित...
विश्व फोटोग्राफी दिवस पर सम्मानित हुए दैनिक भास्कर के छोटू वैतागे
डिजिटल डेस्क, नागपुर। महानगर पालिका की ओर से प्रेस फोटोग्राफरों के लिए ऑफिस उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। महानगर पालिका के किसी शाला में स्किल डेवलपमेंट कोर्स शुरू किया जाना चाहिए, ताकि इसके माध्यम से शहर को अच्छे फोटोग्राफर मिलें। सुरेश भट सभागृह के नीचे 30 हजार वर्ग फीट का हाल है, जिसमें प्रदर्शनी लगाई जा सकती है। यह बात भाजपा शहर अध्यक्ष प्रवीण दटके ने कही। विश्व फोटोग्राफी दिवस के अवसर पर फोटोग्राफर एंड डिजाइनर एसोसिएशन की ओर ज्येष्ठ फोटोग्राफर एवं प्रेस फोटोग्राफर्स का सत्कार उत्कर्ष हाल विदर्भ साहित्य सम्मेलन झांसी रानी चौक सीताबर्डी में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रवीण दटके बोल रहे थे। अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ फोटोग्राफर राजा वर्मा ने कहा कि फोटोग्राफी के विभिन्न पहलुओं और अच्छा परफॉर्मेंस कैसे दें इस पर एक-दूसरे की मदद करनी चाहिए।
इनका हुआ सम्मान
छोटू वैतागे (दैनिक भास्कर), संजीब गांगुली, रामदास कवाडे, अनंत मुले, राजेश टिकले, रंजीत देशमुख, राजेश पुपाला, सतीश राऊत, महेश टिकले, मोहम्मद बुरहानुद्दीन तुराब का सत्कार किया गया। सत्कार मूर्तियों ने भी विचार व्यक्त किए। आभार प्रदर्शन राजा गुप्ता ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद निर्भवने, सूरज ढोमणे, ओम शाहू, रिचर्ड मसीहे, प्रदीप नरखडे, धीरज लांजेवार, मनीष पातुरकर, एजाज खान, आनंद रामटेके, दिनेश मोहल्ले, बहरउद्दीन हुसैन का योगदान रहा।
फोटो से बढ़ता है खबर का वजन : डॉ. उपाध्याय
फोटोग्राफी एक कला है। हर फोटोग्राफर फोटो को अलग-अलग दृष्टिकोण से देखता है। अगर कोई फोटो खींचता है तो फोटो खींचने का अलग भाव होता है। पत्रकारिता में फोटोग्राफी महत्वपूर्ण होती है, क्योंकि फोटो हमेशा कुछ बोलती है। फोटो के कारण ही खबर में वजन आता है। यह बात पुलिस आयुक्त डॉ. भूषण कुमार उपाध्याय ने कही। वे वर्ल्ड फोटोग्राफी-डे के अवसर पर नागपुर प्रेस फोटोग्राफर्स एसोसिएशन की ओर साईंश्रद्धा लॉन पत्रकार सहनिवास में स्व. उदयराव वैतागे स्मृति पुरस्कार वितरण कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बाेल रहे थे।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला माहिती अधिकारी केशव करंदीकर, नासुप्र के विश्वस्त भूषण शिंगणे, वनराई के उपाध्यक्ष अजय पाटील, ललिता पब्लिक स्कूल संचालिका चेतना टांक, वरिष्ठ शिक्षणतज्ञ देवेन दस्तूरे उपस्थित थे। कार्यक्रम में फोटोग्राफर दत्ता हिवसे व बाबूराव चिंगलवार का सम्मान श्रीफल, पुष्पगुच्छ, स्मृतिचिन्ह व नगद राशि देकर किया गया। कार्यक्रम की प्रस्तावना अनंत मुले ने की। आभार राजेश टिपले ने माना। इस अवसर पर पीआई मेश्राम, राजपूत, जे.एस. भांडारकर, अतुल सबनीस उपस्थित थे।
Created On :   20 Aug 2019 1:57 PM IST