- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- रेलवे प्लेटफार्म पर भीड़ कम करने 50...
रेलवे प्लेटफार्म पर भीड़ कम करने 50 रुपए में प्लेटफार्म टिकट, 23 ट्रेने रद्द
डिजिटल डेस्क, मुंबई। रेलवे स्टेशनों पर होने वाली भारी भीड़ रोकने के लिए मध्य रेलवे ने प्लेटफार्म टिकट की किमत 10 रुपए से बढ़ाकर 50 रुपए तक कर दिए गए हैं। नागपुर, मुंबई, पुणे, सोलापुर और भुसावल जैसे हर डिवीजन में ज्यादा भीड़भाड़ वाले 5-5 रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाकर 50-50 रुपए कर दिए गए हैं। दूसरे स्टेशनें के प्लेटफार्म टिकट के दाम भी 15 से 40 रुपए तक बढ़ाए गए हैं। इसके अलावा यात्रियों की कमी और एहतियात के चलते मध्य रेलवे ने 23 गाड़ियां रद्द कर दीं हैं। मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी एके सिंह ने बताया कि मुंबई विभाग में छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस, लोकमान्य तिलक टर्मिनस, दादर, ठाणे और कल्याण स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट के दाम 10 रुपए से बढ़कर 50 रुपए कर दिए गए हैं। इसके अलावा दूसरे स्टेशनों के भी प्लेटफार्म टिकट के दाम यात्रियों की भीड़ के मुताबिक 15 से 40 रुपए तक बढ़ाए गए हैं। पश्चिम रेलवे ने भी प्लेटफार्म टिकट के दाम बढ़ाने का ऐलान किया है। सूरत रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म टिकट का दाम बढ़ाकर 50 रुपए कर दिए गए हैं। इसके अलावा बांद्रा टर्मिनस, बोरिवली, उधना, मुंबई सेंट्रल और वापी रेलवे स्टेशनों के प्लेटफार्म टिकट 40 रुपए में मिलेंगे। इसके अलावा मांग और भीड़भाड़ के हिसाब में प्लेटफार्म टिकट के दाम 15, 20, 30 रुपए में मिलेंगे।
कई ट्रेनें हुईं रद्द
कोरोना के चलते यात्रियों की भारी कमी और एहतियातन रेलवे ने कई ट्रेने रद्द कर दी हैं। कोरोना के चलते लंबी दूरी की कई गाड़ियों में यात्रियों की भारी कमी थी।
ये गाड़ियां भी रद्द
11401- मुंबई-नागपुर नंदीग्राम एक्सप्रेस-23 मार्च से 1 अप्रैल तक
11402-नागपुर-मुंबई नंदीग्राम एक्सप्रेस-22 मार्च से 31 मार्च तक
11201-एलटीटी-अजनी एक्सप्रेस- 23 और 30 मार्च
11202 –अजनी-एलटीटी एक्सप्रेस- 20 और 27 मार्च
11417- पुणे-नागपुर एक्सप्रेस-26 मार्च और 2 अप्रैल
11418-नागपुर-पुणे एक्सप्रेस-20 मार्च और 27 मार्च
22139-पुणे-अजनी एक्सप्रेस-21 मार्च और 28 मार्च
22140-अजनी-पुणे एक्सप्रेस-22 मार्च और 29 मार्च
22111-भुसावल-नागपुर एक्सप्रेस-18 मार्च से 29 मार्च
22112-नागपुर-भुसावल एक्सप्रेस-19 मार्च से 30 मार्च
22135/22136-नागपुर-रीवा एक्प्रेस 25 मार्च
Created On :   17 March 2020 7:50 PM IST