कुंजवन में किया गया पौधारोपण

Plantation done in KunjwanPlantation was done in Kunjwan under the joint
कुंजवन में किया गया पौधारोपण
पन्ना कुंजवन में किया गया पौधारोपण

डिजिटल डेस्क, पन्ना। लीनेश क्लब पन्ना तथा प्रजापिता ब्रम्हााकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वाधान में कुंजवन में पौधारोपण किया गया। जिसमें बीके सीता बहिन ने समझाते हुए कहा कि पौधारोपण करने के साथ हमें इन पौधों से प्रेरणा लेनी चाहिए कि हम भी इसके समान सहनशील एवं शीतलता जैसे अनेक गुणों को धारण करेंगे। लीनेश क्लब की सभी बहिनों ने बीके सीता बहिन का आत्मीयता से स्वागत किया और पौधारोपण करने के लिए धन्यवाद दिया। वृक्षारोपण से तात्पर्य पेड़ लगाकर पर्यावरण को संरक्षण करने से है अर्थात वृक्षारोपण करके हम ना केवल एक अच्छे नागरिक होने का कर्तव्य निभाते हैं अपितु पर्यावरण में उपस्थित वायु को भी स्वच्छ करते हैं। जागरूक नागरिक की भांति अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए। इसीलिए तो कहा गया है पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ जीवन को स्वच्छ और हरा भरा बनाओ। इस दौरान क्लब की सभी बहिनों अध्यक्ष रचना पाट्कर, सचिव किरण सिंह, कोषाध्यक्ष संगीता राय, राखी पाट्कर, उषा मिश्रा, अमिता तिवारी, श्वेता गुप्ता, शिखा पाण्डेय, शशि त्रिपाठी, निधि पटेरिया, साधना पाट्कर सहित छोटे-छोटे बच्चों ने भी पौधारोपण में बढचढकर हिस्सा लिया। 

Created On :   6 Aug 2022 3:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story