पहली बार तटीय जलमार्ग से हुआ फॉस्फोजिप्सम की खेप का परिवहन, पारादीप से अमरेली के जेटी प्लांट पर पहुंची
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड ने भारत में पहली बार अंतर्देशीय और तटीय जलमार्गों का उपयोग फॉस्फोजिप्सम की खेप के परिवहन के लिए किया है। 57,000 मीट्रिक टन फॉस्फोजिप्सम की खेप को ओडिशा के पारादीप बंदरगाह से एक बल्क कार्गो कैरियर में ले जाया गया और यह गुजरात के अमरेली जिले के कोवाया स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट की एकीकृत सीमेंट इकाई गुजरात सीमेंट वर्क्स के जेटी पर पहुंचा।
देश की सबसे बड़ी सीमेंट कंपनी और रेडी-मिक्स-कंक्रीट कंपनी अल्ट्राटेक ने अपने परिचालनों की मूल्य श्रृंखला में स्थिरता लाने के अपने प्रयास में एबीजी के स्थिरता ढांचे को संस्थागत रूप दिया है। कंपनी के प्रबंध निदेशक के सी झंवर ने कहा कि सीमेंट उद्योग, सीमेंट निर्माण में औद्योगिक और नगरनिगम के कचरे के उपयोग के माध्यम से भारत में सर्कुलर अर्थव्यवस्था को चलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। फॉस्फोजिस्सम के परिवहन के लिए अंतर्देशीय और तटीय जलमार्गों का उपयोग करने में अल्ट्राटेक द्वारा इंडस्ट्री में की गई यह प्रथम पहल भारत में सर्कुलर अर्थव्यवस्था को चलाने में सीमेंट क्षेत्र की भूमिका को और मजबूत करने में मदद करेगी।
Created On :   30 April 2023 3:47 PM IST