- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- गणेश उत्सव एवं आगामी पर्वों को लेकर...
गणेश उत्सव एवं आगामी पर्वों को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित
डिजिटल डेस्क, पवई .। गणेश उत्सव तथा पर्यूषण पर्व को लेकर बुधवार को थाना परिसर में एसडीएम के.एस. गौतम एवं एसडीओपी सौरभ रत्नाकर की उपस्थिति में थाना परिसर पवई में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें गणेश उत्सव पर नगर में विद्युत व्यवस्था दुरुस्त रखने, सडक़ों की मरम्मत का कार्य, विसर्जन के लिए नदी किनारे गड्डे का निर्माण आदि को लेकर दिशा-निर्देश दिए गए। इस दौरान थाना प्रभारी डी.के. सिंह ने कहा कि विसर्जन के समय बच्चों को नदीं, तालाब के किनारे न जानें दें। मूर्तियां मिट्टी की स्थापित करें। किसी भी विवादित स्थान पर मूर्तियां न रखें। पंडालों में प्रतिमा की स्थापना और बरसात से सुरक्षा के लिए पॉलिथीन की भी व्यवस्था करें। इसके अलावा प्रत्येक पंडाल में समिति के सदस्य मौजूद रहे। नगर में विद्युत् कटौती को लेकर बैठक में विस्तार से चर्चा की गई। शांति समिति के सदस्यों द्वारा विद्युत् कटौती को लेकर नाराजगी व्यक्त की गई। इस दौरान विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता ने बताया कि अलग से पैनल न हो जाने की वजह से यदि एक भी पैनल खराब होता है तो सुधार कार्य हेतु सारे पैनलों की बिजली काटनी पड़ती है। बैठक में नगर परिषद अध्यक्ष बसंत दहायत, तहसीलदार ज्योति राजपूत, पुष्पेंद्र पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष मधु गुलाब सोनी, जगदीश शर्मा, विद्युत विभाग से एस.एस. शुक्ला कनिष्ठ अभियंता, बी.के. खरे वन विभाग, के.के. त्रिपाठी स्वास्थ्य विभाग, पीडब्ल्यूडी से रणधीर सिंह सहित पत्रकारगण एवं शांति समिति के सदस्य मौजूद रहे।
Created On :   31 Aug 2022 5:00 PM IST