गोंदिया जिले में ऑरेंज अलर्ट, भंडारा में देर रात बरसे मेघ, मौसम में घुली ठंडक

Orange alert in Gondia district today, late night rain in Bhandara, coolness in the weather
गोंदिया जिले में ऑरेंज अलर्ट, भंडारा में देर रात बरसे मेघ, मौसम में घुली ठंडक
मौसम गोंदिया जिले में ऑरेंज अलर्ट, भंडारा में देर रात बरसे मेघ, मौसम में घुली ठंडक

डिजिटल डेस्क, गोंदिया. जिले में पिछले 4-5 दिनों से माैसम बदरीला बना हुआ है। साथ ही अनेक स्थानों पर रूक-रूक कर कहीं बूंदाबांदी तो कहीं हल्की बारिश होने की जानकारी मिली हैं। इसी तरह गुरुवार, 27 अप्रैल को भी दिनभर मौसम बदरीला बना रहा। मौसम विभाग ने 28 अप्रैल को गोंदिया जिले के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की अधिक संभावना जताई गई है। 29, 30 अप्रैल एवं 1 मई को भी जिले में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की अधिक संभावना व्यक्त की गई है। मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों के लिए विदर्भ के जिलों के लिए मौसम का पूर्वानुमान एवं चेतावनी जारी की गई है। इससे अगले कुछ दिनों तक माैसम साफ होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। लेकिन मौसम ने किसानों के साथ ही आम नागरिकों की चिंताए बढ़ गई है। ग्रीष्मकालीन रबी की फसल में इससे कीटकजन्य बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।  

भंडारा में देर रात बरसे मेघ, मौसम में घुली ठंडक 

भंडारा में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार 26 अप्रैल को देर रात बारिश ने हाजरी लगाई। दिनभर बदरीले मौसम के कारण उमस का एहसास बना था।  लेकिन 27 अप्रैल की रात्रि में हुई बारिश के कारण मौसम में ठंडक आयी, इससे लोगों ने काफी राहत महसूस की। जिले में 2 मई तक बारिश की संभावना जताई गई हैं। पिछले कुछ दिनों से तेज हवाओं के साथ कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो रही है। तेज हवा और बेमौसम बारिश के कारण बार बार बिजली गुल हो रही थी। जिसके कारण नागरिकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा  है। इधर, बेमौसम बारिश के कारण ग्रीष्मकालीन फसलों पर खतरा बढ़ गया है, जिससे किसान चिंतित है।

Created On :   28 April 2023 7:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story