बांधवगढ़ में बंद हुई ऑफ लाइन काउंटर टिकट प्रणाली, केवल ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था

Off line counter ticketing system closed in Bandhavgarh, only online booking system
बांधवगढ़ में बंद हुई ऑफ लाइन काउंटर टिकट प्रणाली, केवल ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था
उमरिया बांधवगढ़ में बंद हुई ऑफ लाइन काउंटर टिकट प्रणाली, केवल ऑनलाइन बुकिंग की व्यवस्था

 डिजिटल डेस्क उमरिया। कोरोना के संक्रमण ने बांधवगढ़ पर्यटन में भी सेंध लगा दी है। ताला स्थित टिकट काउंटर में कर्मचारियों की रिपोर्ट पाजीटिव आते ही उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है। अब केवल ऑनलाइन माध्यम से ही टिकट मिल सकेंगे। वैसे भी एक जनवरी के बाद इस समय पर्यटक सीमित संख्या में पहुंच रहे हैं। इस निर्णय से ज्यादा फर्क पडऩे की संभावना नहीं है। दूसरी तरफ वन्यजीव प्रेमी पर्यटक घर बैठे टिकट लेकर सफारी का लुत्फ ले सकेंगे। प्रबंधन का कहना है यह व्यवस्था आगामी आदेश तक के लिए है। कोरोना का खतरा घटते ही हालात सामान्य होने पर पुर्नविचार किया जाएगा। 
आधा दर्जन लोग आइसोलेट
जानकारी के मुताबिक मंगलवार व बुधवार को ताला जिप्सी व गाइड यूनियन के टिकट काउण्टर में कार्यरत कर्मचारियों की सैम्पलिंग हुई थी। इस दौरान दो लोग पाजीटिव मिले। इसी तरह गाइड, होटल रिसॉर्ट व अन्य अफसर आठ भी संक्रमण की चपेट में हैं। हालांकि इनकी संख्या अभी स्पष्ट नहीं। फिर भी करीब १० लोग आइसोलेट हैं। संक्रमण की स्थिति बिगड़कर बढ़े न इसलिए पार्क प्रबंधन ने ऑफ लाइन काउण्टर बंद करने का निर्णय लिया है। अब ऑनलाइन प्रक्रिया से ही पंजीयन व अनुबंध पत्र प्राप्त होंगे। बांधवगढ़ में कोर के तीनों गेट से ७२-७५ गाडिय़ां प्रवेश करती हैं। वहीं बफर में २०-२० संख्या तय हैं। वर्तमान में केवल कोर जोन में ही औसतन २० गाडिय़ां एक पारी में जा रही हैं।

घट चुका है पर्यटन
बता दें कि बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व में कोर व बफर मिलाकर कुल छह गेट हैं। इनमे दिन के साथ ही फुल डे व नाइट सफारी भी कराई जाती है। पिछले कुछ दिनों से पर्यटन पर भी कोरोना का असर पड़ा है। कोर के तीनों गेट खितौली, ताला व मगधी में कुल क्षमता के आधे वाहन जाते हैं। गुरूवार को ही यहां से एक पारी में २०-२५ वाहन गए। शेष तीन अन्य बफर में पनपथा, परासी व पचपेढ़ी खाली हैं। पर्यटन से जुड़े कारोबारी बताते हैं कोरोना के चलते आवागमन में दिक्कतों के चलते लोगों की संख्या घट चुकी है।

इनका कहना है -
टिकट काउण्टर के कुछ लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। इसलिए हमने काउटर बंद कर केवल ऑनलाइन व्यवस्था चालू रखने का निर्णय लिया है। पर्यटकों को सारी टिकटें ऑनलाइन प्लेटफार्म से ही उपलब्ध रहेंगी।
बीएस अन्निगेरी, क्षेत्र संचालक बांधवगढ़ टाईगर रिजर्व।

Created On :   21 Jan 2022 3:27 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story