सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर में मनाया गया नर्सेज दिवस

Nurses Day celebrated at Community Health Center Devendranagar
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर में मनाया गया नर्सेज दिवस
देवेन्द्रनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर में मनाया गया नर्सेज दिवस

डिजिटस डेस्क, देवेन्द्रनगर । आज अंतराष्ट्रीय नर्सेज दिवस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर में मनाया गया। नर्सेज दिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता पार्टी के चिकित्सा प्रकोष्ठ के संयोजक अमित सिंघाई, उमेश पाठक, अशोक कुशवाहा, अनिल सिंह बुंदेला, डॉक्टर देवेंद्र कुशवाहा, डॉक्टर राजेश गमने, डॉ. उपदेश श्रीवास्तव,  गौरी शंकर कुशवाहा सभी लोगों के द्वारा समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवेंद्रनगर पहुंचकर सभी नर्सिंग ऑफिसर का फूल माला पहनाकर स्वागत व सम्मान किया गया।  खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अभिषेक जैन द्वारा सभी नर्सिंग ऑफिसर को डायरी और पेन देकर सम्मानित किया गया।

डॉक्टर अभिषेक जैन द्वारा सभी को बताया गया कि देवेंद्रनगर अस्पताल को आज जो कायाकल्प अवार्ड, लक्ष्य अवार्ड, सुरक्षित मातृत्व अवार्ड मिले हैं इन सब के पीछे नर्सिंग ऑफिसर द्वारा किया गया कठिन परिश्रम ही है। इस संस्था के चार नर्सिंग ऑफिसर प्रमोट होकर कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के पद पर कार्य कर रहे हैं यह संस्था के लिए बड़ी बात है। कोरोना महामारी के समय नर्सिंग ऑफिसर द्वारा घर और ड्यूटी के बीच बेहतर तालमेल बनाकर वायरस को हराया और साहस और सेवा का अनूठा इतिहास रचा। एक और जहां डॉक्टर मरीज देख रहे थे वही स्टॉफ नर्स मरीजों के संग डटीं रही। कई कई दिनों तक परिवार के लोगों का चेहरा नहीं देखा और मरीजों की सेवा दिन-रात करती रहीं। नर्सों के द्वारा बताया गया कि मुसीबत को मुकाबले से पराजित किया जा सकता है।

डॉ. अमित सिघई द्वारा बताया गया कि सभी स्टाफ  नर्स मानवता की मिसाल पेश की है और इस आपदा के समय उन लोगों ने दिन-रात सेवाएं दी हैं। इसी प्रकार अन्य लोगों द्वारा भी नर्सेस दिवस पर उपस्थिजनों को संबोधित किया गया। डॉक्टर देवेंद्र कुशवाहा द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर योगिता खरे, अर्चना सिंह, अनुप्रिया नामदेव, सुविता कुशवाहा, सोनम पटेल को पुष्पगच्छ और डायरी देकर सम्मानित किया गया। उक्त कार्यक्रम में सीएचओ डॉ. राजेंद्र प्रजापति, महेंद्र घोष,े देशराज शर्मा और समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। 

 

Created On :   13 May 2022 3:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story