अब घर के बाहर रखा चैनल गेट ले उड़े चोर

Now thieves took the channel gate kept outside the house
अब घर के बाहर रखा चैनल गेट ले उड़े चोर
मोहन्द्रा अब घर के बाहर रखा चैनल गेट ले उड़े चोर

डिजिटल डेस्क,मोहन्द्रा । मोहन्द्रा में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही है जिसकी वजह चाहे पुलिस बल की कमी हो या अपराध रोकने चौकी पुलिस में इच्छाशक्ति का अभाव हो। इलाके भर में लचर कानून व्यवस्था के लिए पुलिस व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ आक्रोश है। हर महीने नित नई घटनाएं घटित होने से आम जनमानस अपने जान व माल की हिफाजत के लिए चिंतित दिखाई दे रहा है। एक बार फिर चोरी की एक वारदात कस्बे के पैंता मोहल्ला की है। जहां रहने वाले सीताराम पिता बारेलाल नामदेव ने शुक्रवार सुबह पुलिस चौकी प्रभारी मोहंद्रा को एक आवेदन के माध्यम से सूचना दी कि उसके घर के बाहर रखा करीब एक क्ंिवटल वजनी चैनल गेट अज्ञात चोर रात्रि में चुरा कर ले गए हैं। करीब 2 साल पहले पैंता मोहल्ला में एक साथ कई घरों के ताले टूटने की घटना के अलावा 5 साल के दरमियान लगभग 50 और जगह छोटी-बड़ी चोरी की घटनाएं सामने आईं हैं। बावजूद इसके स्थानीय पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा यहां तक कि करीब डेढ़ महीने पहले कियोस्क बैंक में चोरी की घटना को अंजाम दे रहे आरोपी की सीसीटीव्ही फुटेज में तस्वीर सामने आने के बावजूद पुलिस के हाथ कोई सुराग न लगने से चोरों के हौसले बुलंद हो रहे है। पुलिस चौकी मोहन्द्रा की घोर अकर्मण्यता के चलते पूरे गांव में शराबियों का बोलबाला है। करीब एक सप्ताह पूर्व मोहन्द्रा के सरपंच पति वेद नारायण पाण्डेय ने चौकी प्रभारी को फोन लगाकर बस स्टैंड और बस्ती में होने वाली शराबखोरी से अवगत भी कराया गया था। 

Created On :   5 Feb 2022 10:56 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story