यूपी सरकार तक अपनी समस्याएं पहुंचा सकेंगे उत्तर भारतीय, जारी किए हेल्पलाईन नंबर

Now North Indians will be able to reach their problems to UP government
यूपी सरकार तक अपनी समस्याएं पहुंचा सकेंगे उत्तर भारतीय, जारी किए हेल्पलाईन नंबर
यूपी सरकार तक अपनी समस्याएं पहुंचा सकेंगे उत्तर भारतीय, जारी किए हेल्पलाईन नंबर

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना वायरस के कारण हुए लॉक डाउन से उत्पन्न स्थित के मद्देनजर महाराष्ट्र में निवास कर रहे उत्तर प्रदेश के निवासियों को यदि उत्तर प्रदेश में कोई समस्या है तो वे अपनी समस्याएं ई मेल  और दूरभाष पर प्रेषित कर सकते हैं। मुंबई में उत्तर प्रदेश सरकरा के स्थानीय आयुक्त बिमलेश कुमार औदीच्य ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि ईमेल आईडी nodalofficerup4maharashtra@gmail.com अथवा टेलिफोन क्रमांक 02227811861(यू पी भवन ,वाशी,नई मुम्बई) व मोबाईल क्रमांक 9137452238, 9702901598, 9821058315 पर अपनी शिकायतों से अवगत करा सकते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कोराना वायरस की  समस्या के मद्देनजर श्री औदीच्य को तात्कालिक प्रभाव से मुम्बई में रहकर उत्तर प्रदेश सरकार के स्थानिक आयुक्त के तौर पर कार्य करने का आदेश दिया गया है।
 

Created On :   27 March 2020 9:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story