राशन लेने अब ई-पॉस पर नहीं लगाना होगा अंगूठा

No need to put thumb on e-pos to get ration
राशन लेने अब ई-पॉस पर नहीं लगाना होगा अंगूठा
राशन लेने अब ई-पॉस पर नहीं लगाना होगा अंगूठा

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  अब राशन दुकानों से अनाज लेने के दौरान बायोमेट्रिक पड़ताल या ई-पॉस पर अंगूठा लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सरकार ने इस पर रोक लगा दी है। 17 मार्च को जारी आदेश में कहा गया कि राशन दुकानों से अनाज का वितरण करते समय लाभार्थियों की बायोमेट्रिक पड़ताल किए बिना राशन दुकानदार उनके आधार कार्ड के जरिये प्रमाणित कर अनाज का वितरण करें। इस कारण ई-पॉस उपकरण पर अंगूठा या अंगुली लगाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। राशन दुकानों पर भीड़ न हो, इसे लेकर सावधानी बरतें। इसके लिए लाभार्थियों को टोकन देकर नियोजित समय में दुकान पर आने की सूचना दें। राशन लेने आने वाले लाभार्थी उचित अंतर रखकर कतरा में खड़े रहें, इसे लेकर भी राशन दुकानदार सतर्कता बरतें। 

बार-बार करना पड़ता था स्पर्श
 गौरतलब है कि राशन दुकानदार संघ ने कोरोना वायरस के प्रादुर्भाव को देखते हुए बायोमेट्रिक मशीन व ई-पास पर अंगूठा लगाने पर रोक लगाने की मांग की थी। संघ के अध्यक्ष संजय पाटील ने कहा कि लाभार्थी को राशन लेने के लिए ई-पॉश मशीन पर 12 आंकड़े डालने पड़ते हैं। बाद में कार्डधारक का अंगूठा मशीन पर प्रमाणित के लिए लगाना लड़ता है। अनेक बार कार्ड धारक मशीन पर बराबर अंगूठा नहीं लगाने पर उसका अंगूठा पकड़कर व्यवस्थित ढंग से लगाना पड़ता है।

पहली बार में अंगूठा वेरिफाई हुआ तो ठीक, वरना बार-बार पांच अंगूली के निशान ई-पॉस मशीन पर लगाने पड़ते हैं। ऐसे में कार्डधारक और दुकानदारों का बार-बार स्पर्श होता है। जिस कारण कोई भी कोरोना का शिकार हो सकता है। इसके लिए राशन दुकानदार संघ ने सरकार ने कुछ समय के लिए बायोमेट्रिक व ई-पॉस पर रोक लगाने की मांग की थी। कांग्रेस विधायक विकास ठाकरे के जरिये संघ ने सरकार व संबंधित मंत्री को निवेदन दिया था, जिसके बाद यह निर्णय लिया गया। नागपुर राशन दुकानदार संघ, विदर्भ सास्तभाव दुकानदार केरोसिन विक्रेता संघ के पदाधिकारी गुड्डू अग्रवाल, संजय पाटील, यादवराव पटले, सुभाष मुसले, प्रफुल भूरा, रितेश अग्रवाल, संजीव बनोदे आदि ने इस निर्णय का स्वागत कर इसके लिए प्रयास किया था। 
 

Created On :   19 March 2020 2:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story