Nagpur News: मनपा ने मनाया फायर सर्विस सप्ताह, शहर में निकाली गई जागरूकता रैली

मनपा ने मनाया फायर सर्विस सप्ताह, शहर में निकाली गई जागरूकता रैली
  • फायर सर्विस सप्ताह 2025 का अवसर
  • फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेस विभाग की ओर से फायर सेफ्टी अवेयरनेस रैली

Nagpur News. "फायर सर्विस सप्ताह 2025' के अवसर पर शनिवार को फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेस विभाग की ओर से "फायर सेफ्टी अवेयरनेस रैली' का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य नागरिकों में आग से सुरक्षा और बचाव के प्रति जागरूकता फैलाना था। यह आयोजन नागपुर महानगर पालिका ने किया। रैली में नागपुर फायर ब्रिगेड के जवानों के साथ-साथ स्कूली बच्चे, एनसीसी कैडेट्स और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। रैली के दौरान ‘आग से डरे नहीं, सावधानी अपनाएं’ जैसे नारे गूंजते रहे। प्रतिभागियों ने पोस्टर, बैनर और पंपलेट्स के जरिए फायर सेफ्टी के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया।

नागरिकों का आह्वान : इस अवसर पर विभाग के डिवीजनल फायर ऑफिसर तुषार बरहाटे, छठवें विभागीय अग्निशमन अधिकारी सतीश राहाटे, सुनील डोकरे, प्रकाश कावलकर और भगवान वाघ जैसे वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। अधिकारियों ने कहा कि शहर में हर वर्ष आगजनी की कई घटनाएं होती हैं, जिन्हें उचित जानकारी और सतर्कता से रोका जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस रैली के माध्यम से लोगों को प्राथमिक अग्निशमन यंत्रों के उपयोग, आपातकालीन नंबरों और सुरक्षित निकासी मार्गों की जानकारी दी गई। नागरिकों से अग्नि सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील भी की गई।

पोस्टर, बैनर से संदेश : रैली की शुरुआत मनपा मुख्यालय के समीप स्थित बिशप कॉटन स्कूल से हुई। इस मौके पर नेशनल फायर सर्विस कॉलेज के निदेशक नागेश शिंगणे ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली के दौरान अग्निशमन दल के जवानों और अन्य सहभागी समूहों ने लोगों को जागरूक करने वाले बैनर और पोस्टर लेकर शहर के विभिन्न हिस्सों में मार्च किया। रैली लिबर्टी सिनेमा, पागलखाना चौक, काटोल रोड, राज भवन, जापानी गार्डन, शंकर नगर चौक, लक्ष्मी नगर, दीक्षाभूमि, रहाटे कॉलनी, धंतोली, कांग्रेस नगर, मोक्षधाम, आशीर्वाद टॉकीज, मेडिकल, क्रीड़ा चौक, रेशमबाग चौक, बड़कस चौक, गांधी पुतला चौक, गीतांजलि टॉकीज, मेयो अस्पताल, आरबीआई चौक से होते हुए भ्रमण की। इस दौरान रैली ने आम नागरिकों तक फायर सेफ्टी के तहत आपातकालीन स्थितियों में क्या करें, कैसे बचाव करें जैसे संदेश प्रमुखता से दिए। अंत में रैली का समापन संविधान चौक पर हुआ।

Created On :   20 April 2025 4:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story