- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- 4 साल बाद भी दीक्षाभूमि के लिए कोई...
4 साल बाद भी दीक्षाभूमि के लिए कोई निधि नहीं, 350 करोड़ का दिया था आश्वासन
डिजिटल डेस्क नागपुर। 4 साल पहले दीक्षाभूमि विकास के लिए 350 करोड़ निधि की मंजूरी दी गई थी, जिसमें 40 करोड़ तत्काल मिलने वाले थे लेकिन अब तक कुछ नहीं मिला।डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर स्मारक समिति के सदस्य डॉ. सुधीर फुलझेले ने बताया कि दीक्षाभूमि पर किये जा रहे विकास कार्य दिल्ली के डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर फाउंडेशन की निधि से हो रहे हैं, न कि राज्य सरकार की निधि पर। उन्होंने कहा कि नागपुर सुधार प्रन्यास, दीक्षाभूमि की नोडल एजेंसी है लेकिन उसके द्वारा अब तक एक भी कार्य की निविदा नहीं निकाली गई है। स्मारक के विकास कार्य डॉ.आंबेडकर फाऊंडेशन द्वारा मंजूर 9 करोड़ 40 लाख से किए जा रहे है। काम पूरा होने में डेढ़ साल लगेगा। सर्दी, गर्मी और बारिश के कारण टाइल्स निकल गए हैं जिन्हें रासायनकि प्रक्रिया का दोबारा लगाया जाएगा। पिछली बार की अपेक्षा इस बार दानपेटी में आने वाली निधि में बढ़ोत्तरी हुई है इस बार निधि में 50 लाख रुपए जमा हुए है। साथ ही यह भी बताया गया कि दीक्षाभूमि के विकास का मामला हाई पॉवर कमेटी के सादर किया गया।
आज से कार्यक्रम की शुरुआत
विजयादशमी के अवसर पर डॉ.बाबासाहेब आंबेडकर ने 14 अक्टूबर 1956 को लाखों लोगों को गौतम बुद्ध की दीक्षा दिलाई थी। उस दिवस के निमित्त 6 से 8 अक्टूबर को दीक्षाभूमि पर वैचारिक क्रांति समारोह का आयोजन किया जाता है। इस साल पहली बार राजनैतिक लोगों को छोड़कर जापान, थाईलैंड, श्रीलंका, म्यांमार, बांग्लादेश, तिब्बत के भिक्षुओं की उपस्थिति में 63वां वर्धापन दिवस का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी स्मारक समिति के सचिव विलास गजघाटे ने शनिवार को पत्रकारों से चर्चा के दौरान कही। उन्होंने बताया कि मंगलवार 6 अक्टूबर को शाम 6 बजे धम्म दीक्षा समारोह की अध्यक्षता डॉ. आंबेडकर स्मारक समिति के अध्यक्ष भदंत आर्य नागार्जुन सुरेई ससाई रहेंगे। प्रमुख अतिथि के रूप में थाईलैंड के डॉ. परमहा, म्यांमार के टेंग ग्यार, जापान के नोबुहिरो कुबोडेरा, शिनीचिरो किशी, सेईगो ससाहारा उपस्थित रहेंगे। पत्र-परिषद में स्मारक समिति अध्यक्ष भदंत आर्य नागार्जुन सुरेई ससाई, सदस्य डॉ. सुधीर फुलझेले, सदस्य एन. आर. सुटे, कैलास वारके, शरद मेश्राम उपस्थित थे।
Created On :   6 Oct 2019 4:16 PM IST