- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- नागपुर
- /
- यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह कल :...
यूनिवर्सिटी का दीक्षांत समारोह कल : आयुषी खंडेलवाल को सर्वाधिक 7 गोल्ड मेडल
डिजिटल डेस्क, नागपुर। राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय का 107वां दीक्षांत समारोह 18 जनवरी को सुबह 10.30 बजे शहर के रेशमबाग स्थित भट्ट सभागृह में आयोजित किया गया है। समारोह में देश के मुख्य न्यायमूर्ति शरद बोबड़े बतौर मुख्य अतिथि शामिल हो रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि कुलगुरु डाॅ. सिद्धार्थविनायक काणे करेंगे। इस दौरान विवि के प्रभारी प्र-कुलगुरु डॉ. विनायक देशपांडे, सभी अधिष्ठाताओं समेत व्यवस्थापन परिषद के सदस्य मंच पर उपस्थित होंगे। दीक्षांत समारोह में विश्वविद्यालय कुल 746 विद्यार्थियों को पीएचडी प्रदान करेगा। साथ ही वर्ष 2018 की शीतकालीन और वर्ष 2019 की ग्रीष्मकालीन परीक्षा में शिक्षा पूरी करने वाले 50 हजार 936 विद्यार्थियों को ग्रेजुएट और 13 हजार 37 विद्यार्थियों को पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री प्रदान की जाएगी। इस वर्ष डॉ. श्रीहरि चावा को वाणिज्य व व्यवस्थापन शाखा में डी.लिट उपाधि प्रदान की जाएगी।
सायली भावे को बीए एलएलबी में 6 गोल्ड
इस बार डॉ. आंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज एंड रिसर्च की एमबीए की छात्रा आयुषी संजय खंडेलवाल ने सर्वाधिक सीजीपीए प्राप्त कर 7 गोल्ड मेडल प्राप्त किए हैं। इसके बाद नागपुर विवि के डॉ. आंबेडकर लॉ कॉलेज की मुख्य शाखा की छात्रा सायली संदीप भावे ने पांच वर्षीय बीए एलएलबी में 6 गोल्ड मेडल प्राप्त किए हैं। इसी तरह विवि के स्नातकोत्तर डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर विचारधारा विभाग के सखाराम गणपत मंडपे ने 6 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। इसी प्रकार विवि के स्नातकोत्तर शिक्षा विभाग की छात्रा माधुरी नारायण घुघुसकर ने एम.एड परीक्षा में 5 गोल्ड मेडल, स्नातकोत्तर रसायनशास्त्र एमएससी की छात्रा रचना प्रकाश कनोजिया को 4 गोल्ड व 1 सिल्वर मेडल, जबकि विवि के जनसंवाद विभाग की छात्रा मृणाल मनोज खोब्रागड़े को 3 गोल्ड मेडल और 2 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
चीफ जस्टिस बोबड़े का नागरी सत्कार
नागपुर निवासी देश की उच्चतम अदालत में सरन्यायाधीश शरद बोबड़े का मनपा की ओर से नागरी सत्कार किया जाएगा। 18 जनवरी को शाम 5 बजे सुरेश भट सभागृह, रेशमबाग में कार्यक्रम का आयोजन किए जाने की जानकारी महापौर संदीप जोशी ने पत्र परिषद में दी। केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितीन गडकरी श्री बोबड़े को सम्मानित करेंगे। उच्चतम अदालत के न्यायमूर्ति भूषण गवई बतौर प्रमुख अतिथि उपस्थित रहेंगे। राज्य के गृह मंत्री अनिल देशमुख, ऊर्जा मंत्री डॉ. नितीन राऊत, पशुसंवर्धन व दुग्ध विकास मंत्री सुनील केदार, मुंबई उच्च न्यायालय नागपुर खंडपीठ के प्रशासकीय न्यायाधीश रवि देशपांडे उपस्थित रहेंगे।
विशेष अतथि विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस की उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर संदीप जोशी करेंगे। समारोह के सफलतार्थ मार्गदर्शन समिति गठित की गई है। समिति में सेवानिवृत्त न्यायामूर्ति विकास सिरपुरकर, सांसद विकास महात्मे, कृपाल तुमाने, विधायक गिरीश व्यास, अनिल सोले, नागो गाणार, जोगेंद्र कवाड़े, प्रकाश गजभिये, कृष्णा खोपड़े, विकास कुंभारे, मोहन मते, विकास ठाकरे, डॉ. परिणय फुके, समीर मेघे, आशीष जायस्वाल, राजू पारवे, टेकचंद सावरकर, विभागीय आयुक्त डॉ. संजीव कुमार, पुलिस आयुक्त डॉ. भूषणकुमार उपाध्याय, जिलाधिकारी रवींद्र ठाकरे, नासुप्र सभापति शीतल उगले, पूर्व ऊर्जा मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, पूर्व राज्यसभा सदस्य विजय दर्डा, अविनाश पांडे, भंते सुरेई ससाई, पूर्व महापौर सरदार अटलबहादुर सिंह, एड. शशांक मनोहर, पूर्व सांसद विलास मुत्तेमवार, दत्ता मेघे, पूर्व राज्यमंत्री सुलेखा कुंभारे, पूर्व सांसद अजय संचेती, डॉ. गिरीश गांधी, राजे मुधोजी भोसले, डॉ. दीपक खिरवड़कर आदि का समावेश है।
Created On :   17 Jan 2020 6:21 AM GMT