- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- Mumbai Rains: भारी बारिश से बेहाल...
Mumbai Rains: भारी बारिश से बेहाल मुंबई, टूटा 46 साल का रिकॉर्ड, नायर अस्पताल में भरा पानी, सड़कें बनीं समंदर
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में भारी बारिश के कारण जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश से शहर के कई इलाकों में पानी भरने से बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। सड़कें समंदर बन गई हैं, जगह-जगह जाम लग गया है। जलजमाव के कारण लोग जहां थे वहीं फंस गए। यातायात भी प्रभावित हो गया है। बुधवार को सिर्फ 12 घंटे में ही मुंबई के कोलाबा इलाके में इतनी तेज बारिश हुई कि 46 साल का रिकॉर्ड टूट गया।
Thane Municipal Corporation area has been receiving very heavy rainfall since past 3 days, received 149mm rainfall on August 5. We"re alert. Asst Dy Commissioners, Fire Brigade on field. I appeal to residents to not step out of houses unnecessarily: Thane municipal commissioner https://t.co/JNbldlQPxE pic.twitter.com/hVyweSFNEJ
— ANI (@ANI) August 6, 2020
आज गुरुवार को भी मौसम विभाग ने मुंबई में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। तेज हवाएं चलने और ऊंची लहरे उठने की चेतावनी जाहिर की गई है। बारिश के कहर को देखते हुए महाराष्ट्र के कई इलाकों में एनडीआरएफ की टीम तैनात कर दी गई है और लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है।
This is insane...
— MP MLA buying selling expert (@ROFL_bihari) August 5, 2020
Mumbai main market kalbadevi area..
Two-wheelers are floating like leaves..#mumbaifloods #mumbairain pic.twitter.com/WeqSMAH2NF
बुधवार को भारी बारिश से मुंबई का नायर अस्पताल भी पानी-पानी हो गया। मौसम विभाग के अनुसार, कोलाबा में सबसे अधिक 331.8 मिमी बारिश दर्ज की गई। जबकि सांताक्रूज में बीते 24 घंटे में 162.3 मिमी बारिश दर्ज हुई है। मुंबई शहर और उपनगरों में अगले तीन से चार घंटे के बीच हल्की से मध्यम बारिश की आशंका जताई गई है।
Mumbai"s Nair Hospital flooded as the city received heavy rainfall yesterday. As per IMD, Colaba received 331.8mm Santacruz received 162.3mm rainfall in last 24 hours.
— ANI (@ANI) August 6, 2020
Mumbai city suburbs very likely to receive few spells of moderate to heavy rainfall during next 3- 4 hours. pic.twitter.com/Rzd0ufnJMV
महाराष्ट्र में लगातार हो रही बारिश के कारण NDRF की 16 टीमों को पहले से ही तैनात किया गया है। मुंबई में 5 टीमें, कोल्हापुर में 4 टीमें, सांगली में 2 टीमें, और सतारा, ठाणे, पालघर, नागपुर और रायगढ़ में एक-एक टीम तैनात की गई है।
Due to the evolving situation of incessant rains, 16 teams have been pre-positioned in #Maharashtra.
— ANI (@ANI) August 6, 2020
5 teams in #Mumbai, 4 teams in Kolhapur, 2 teams in Sangli, and 1 team each in Satara, Thane, Palghar, Nagpur, Raigad: National Disaster Response Force (NDRF)
मुंबई में बायकुला रेलवे स्टेशन के बाहर जलभराव।
महाराष्ट्र: लगातार बारिश के कारण #मुंबई में बायकुला रेलवे स्टेशन के बाहर पानी जमा हुआ। pic.twitter.com/sOGikQdkD1
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 5, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से मुंबई और आसपास के इलाकों में व्याप्त स्थिति के बारे में बात की। इस दौरान पीएम ने हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। वहीं सीएम उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों को जलजमाव,पेड़ उखड़ने और बिजली आपूर्ति बाधिक होने जैसी स्थितियों की निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। लोगों को घर से ना निकलने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। साथ ही मुंबई पुलिस ने भी लोगों से अपील की कि, वे घरों में रहें। जब तक बहुत जरूरी न हो, तब तक बाहर न निकलें।
Mumbai: Brihanmumbai Municipal Corp. Commissioner IS Chahal visits Peddar Road where a portion of a wall has collapsed. He says, "4 wards incl. Colaba, Nariman Point Marine Drive received 300mm rainfall in 4 hrs y"day. It was unprecedented. Waterlogged areas were cleared soon." pic.twitter.com/3fbtzEat8r
— ANI (@ANI) August 6, 2020
मुंबई के एनएस पाटकर मार्ग स्थित रिड रोड पर दीवार का हिस्सा ढहने से दोनों तरफ का ट्रैफिक बाधित हो गया। बीएमसी स्टाफ, फायर ब्रिगेड और पुलिस मौके पर मौजूद है।
Mumbai: Part of the retaining wall of the ridge road at NS Patkar Marg collapsed. Traffic on both sides of the road halted. BMC staff, fire brigade and Police present at the spot. #Maharashtra pic.twitter.com/HHxMAxAib3
— ANI (@ANI) August 6, 2020
Created On :   6 Aug 2020 10:10 AM IST