Mumbai News: धार्मिक स्थलों पर अवैध लाउडस्पीकर को लेकर राज्य सरकार जल्द जारी करेगी गाइडलाइंस

धार्मिक स्थलों पर अवैध लाउडस्पीकर को लेकर राज्य सरकार जल्द जारी करेगी गाइडलाइंस
  • गृह विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस आयुक्तों की होगी बैठक
  • धार्मिक स्थलों पर अवैध लाउडस्पीकर को लेकर राज्य सरकार जल्द जारी करेगी गाइडलाइंस

Mumbai News सोमदत्त शर्मा। मुंबई समेत अन्य शहरों में मस्जिदों एवं दूसरे धार्मिक स्थलों पर अवैध रूप से लगे लाउडस्पीकर को लेकर राज्य सरकार बहुत जल्द गाइडलाइंस जारी करने वाली है। राज्य के गृह विभाग के सूत्रों के मुताबिक इस संबंध में राज्य के सभी पुलिस आयुक्तों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जल्द ही बैठक होने वाली है, जिसमें खास तौर पर मस्जिदों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों को हटाने पर चर्चा होगी। पिछले कई दिनों से भाजपा नेता किरीट सोमैया मस्जिदों पर लगे हुए अवैध लाउडस्पीकरों के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। सोमैया तो यहां तक दावा कर चुके हैं कि पूर्वी मुंबई की 72 मस्जिदों में अवैध रूप से लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल हो रहा है, जिसके खिलाफ उन्होंने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई है। हाल ही में हुए विधानमंडल के बजट सत्र में भी मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने महाराष्ट्र की मस्जिदों समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों को हटाने का फरमान सुनाया था। गृह विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने 'दैनिक भास्कर' से बातचीत में कहा कि अवैध लाउडस्पीकर का मुद्दा पिछले काफी समय से गरमाया हुआ है। इस मुद्दे को लेकर पहले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) अध्यक्ष राज ठाकरे ने मोर्चा खोला था, इसके बाद भाजपा के नेताओं ने अवैध रूप से लाउडस्पीकर बजाने की खिलाफत की थी। जिसके बाद पुलिस ने मुंबई शहर के अलावा दूसरे बड़े शहरों में अवैध लाउडस्पीकर के खिलाफ एक मुहिम चलाई थी। अधिकारी ने कहा कि बावजूद इसके अभी भी राज्य की सैकड़ों मस्जिदों पर अवैध रूप से लाउडस्पीकर बजाए जा रहे हैं, जिससे बड़े पैमाने पर ध्वनि प्रदूषण हो रहा है। राज्य का गृह विभाग बहुत जल्द धार्मिक स्थलों पर लगाए गए अवैध लाउडस्पीकर को लेकर एक गाइड लाइन जारी करने वाला है। जिसके ऊपर काम चल रहा है।

क्या होंगी गाइडलाइंस?

अधिकारी के मुताबिक किसी भी धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर लगाने के लिए नई इजाजत नहीं दी जाएगी। इसके अलावा जिन धार्मिक स्थलों पर पहले से ही लाउडस्पीकर लगे हुए हैं, उन्हें पुलिस की अनुमति दिखानी होगी। अगर संबंधित धार्मिक स्थल के लोग लाउडस्पीकर का बगैर इजाजत लिए इसका इस्तेमाल करते हुए पाए जाते हैं तो न केवल उन पर कड़ी कार्रवाई होगी बल्कि लाउडस्पीकर समेत अन्य सामानों को जब्त कर लिया जाएगा। इसके साथ ही प्रत्येक पुलिस स्टेशन में एक पुलिस इंस्पेक्टर को लाउडस्पीकर की जांच करने की इजाजत होगी। इसके अलावा रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर बजाने पर पाबंदी होगी। इस बीच लाउडस्पीकर बजाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। दिन में 55 डेसीबल तक की आवाज जबकि रात में 44 डेसीबल की आवाज तक लाउडस्पीकर बजाए जा सकेंगे।

मुंबई की 72 मस्जिदों पर अवैध लाउडस्पीकर- सोमैया

भाजपा के वरिष्ठ नेता किरीट सोमैया ने दावा किया है कि पूर्वी मुंबई की 72 मस्जिदों में अवैध रूप से लाउडस्पीकर बजाए जा रहे हैं। जिसके खिलाफ उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। सोमैया ने आरोप लगाया कि मुंबई के उपनगर मानखुर्द एवं गोवंडी में सबसे ज्यादा अवैध रूप से प्रतिबंधित लाउडस्पीकरों का इस्तेमाल हो रहा है। उन्होंने कहा कि उन्हें सूचना के अधिकार (आरटीआई) के तहत जानकारी मिली है कि गोवंडी की 72 मस्जिदों में अवैध रूप से लाउडस्पीकर का संचालन किया जा रहा है।

Created On :   7 April 2025 10:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story