Mumbai News: वक्फ बोर्ड की जमीन के बाद अब सरकार की नजर ईसाई, बौद्ध और जैन धर्मों की जमीन पर - उद्धव ठाकरे

वक्फ बोर्ड की जमीन के बाद अब सरकार की नजर ईसाई, बौद्ध और जैन धर्मों की जमीन पर - उद्धव ठाकरे
  • वक्फ बोर्ड कानून पर जिसे विरोध वह अदालत जाए- निरुपम
  • मुंबई में वक्फ बोर्ड की जमीन पर है उद्योगपति का घर- राऊत

Mumbai News. वक्फ संशोधन विधेयक संसद से पास होने के बाद राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद अब कानून भी बन गया है, लेकिन इसको लेकर राजनीति अभी भी थमती हुई नजर नहीं आ रही है। शिवसेना (उद्धव) पक्ष प्रमुख उद्धव ठाकरे ने रविवार को शिव संचार सेना का लोगो अनावरण करने के मौके पर कहा कि यह तय हो चुका है कि भाजपा वक्फ बोर्ड की जमीनों को लेकर अपने दोस्तों को देगी। अब उनकी नजर ईसाई, बौद्ध और जैन धर्म की जमीनों पर लगी हुई है। हालांकि ठाकरे ने इस बिल के खिलाफ अदालत जाने के सवाल पर साफ करते हुए कहा कि हमारा अदालत जाने का काम नहीं है। लेकिन समय समय पर इसको लेकर हम अपनी स्थिति स्पष्ट करते रहेंगे।

ठाकरे ने ये भी कहा?

ठाकरे ने कहा कि भाजपा देश में धार्मिक कट्टरता का जहर फैला रही है और यह जहर देश पर बहुत भारी पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि हमें जाति पाती से ऊपर उठकर सबकी आंखें खोलनी चाहिए और हमें इस जहर को घोलने से खुद को दूर रखना चाहिए। ठाकरे ने कहा कि भाजपा वक्फ बोर्ड की जमीन लेकर अपने दोस्तों को देने वाली है यह तय हो चुका है। अब उनकी नजर ईसाई, बौद्ध, जैन और हिंदू समाज की जमीनों पर है। भाजपा अब इनकी भी जमीन कब्जा कर अपने दोस्तों को देगी। वक्फ संशोधन विधेयक पर ठाकरे ने कहा कि इस बिल को लेकर हमने अपना स्टैंड साफ कर दिया है। अब हम इसके खिलाफ अदालत नहीं जाने वाले हैं। कांग्रेस के लोग अदालत गए हैं उससे हमारा कोई लेना देना नहीं है।

वक्फ संशोधन कानून का जिसे विरोध वह अदालत में जाए-निरुपम

उधर शिवसेना (शिंदे) नेता संजय निरुपम ने वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध करने वालों पर निशाना साधते हुए कहा है कि संसद के दोनों सदनों से पास होकर इस विधेयक को अब राष्ट्रपति की मंजूरी मिल चुकी है और यह कानून बन गया है। निरुपम ने कहा कि अगर अब भी वक्फ बोर्ड की जमीन के लिए कुछ लोग राजनीति कर रहे हैं तो वह अदालत का दरवाजा खटखटा सकते हैं।

मुंबई में वक्फ बोर्ड की जमीन पर है एक उद्योगपति का घर- राऊत

उधर शिवसेना (उद्धव) सांसद एवं प्रवक्ता संजय राऊत ने वक्फ बोर्ड की जमीनों का मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार वक्फ संशोधन बिल पास कर कानून बना चुकी है। लेकिन इसका इस्तेमाल सभी लोगों के लिए एक समान होना चाहिए। राऊत ने कहा कि मुंबई में वक्फ की जमीन पर एक बड़े उद्योगपति का घर बना हुआ है। क्या सरकार इसको लेकर कोई फैसला लेगी। उन्होंने कहा कि अब सरकार को वक्फ बोर्ड की संपत्तियों को गलत तरीके से इस्तेमाल करने वालों पर एक समान कार्रवाई करनी चाहिए।

शिव भोजन थाली को पैसा सरकार देर-सवेर जरूर देगी - भुजबल

राकांपा (अजित) नेता एवं पूर्व मंत्री छगन भुजबल ने शिव भोजन थाली पर कहा कि भले ही इसका पैसा सरकार अभी नहीं दे पा रही है, लेकिन देर से ही सही इसके लिए पैसा जरूर दिया जाएगा। भुजबल ने कहा कि राज्य सरकार पहले ही कई बड़ी योजनाओं की शुरुआत कर चुकी है, जिसके चलते कुछ योजनाओं को या तो खत्म करना पड़ा है या फिर उनके बजट में कटौती की गई है। लेकिन शिव भोजन थाली के जरिए राज्य में गरीब लोगों को भोजन मिल रहा है और मैं इतना बताना चाहता हूं कि शिव भोजन थाली कभी बंद नहीं होगी। इसका पैसा सरकार देर सवेर जरूर देगी। दरअसल कुछ दिनों पहले भुजबल ने राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को पत्र लिखकर शिव भोजन थाली योजना को बंद नहीं करने की मांग की थी। भुजबल ने कहा था कि यह योजना गरीबों के लिए भोजन का एक अहम स्रोत है, जो समय पर भोजन उपलब्ध कराती है। इस योजना के तहत 10 रुपए में सरकार द्वारा भोजन मुहैया कराया जाता है। जिसमें दो चपाती, चावल, दाल और सब्जी दी जाती है।

Created On :   6 April 2025 10:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story