मनसे ने किया विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, 5 अक्टूबर से प्रचार करेंगे ठाकरे

MNS will contest maharashtra assembly elections
मनसे ने किया विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, 5 अक्टूबर से प्रचार करेंगे ठाकरे
मनसे ने किया विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान, 5 अक्टूबर से प्रचार करेंगे ठाकरे

डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने आगामी विधानसभा चुनाव में उतरने का ऐलान कर दिया है। पार्टी प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि, उम्मीदवारों को 2 अक्टूबर से एबी फॉर्म दिए जाएंगे। ठाकरे 5 अक्टूबर से चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतरेंगे। हालांकि पार्टी ने साफ नहीं किया कि वे कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगी। 

इससे पहले मनसे के वरिष्ठ नेता बाला नांदगांवकर ने शुक्रवार को चुनाव में उतरने के संकेत दिए थे। उन्होंने कहा था कि, पार्टी अध्यक्ष राज ठाकरे अगले कुछ दिनों में संभावित उम्मीदवारों से मुलाकात करेंगे।  इसके बाद पार्टी उम्मीदवार की सूची जारी करेगी। नांदगांवकर ने मनसे के 100 से अधिक विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ने का संकेत दिया था। 

बता दें राज्य में वर्तमान में 288 विधानसभा सीटें है। मनसे पिछले विधानसभा चुनाव में 143 सीटों पर उतरी थी, लेकिन एक सीट भी जीत नहीं पाई थी। 

 

 

Created On :   30 Sept 2019 4:55 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story