गुनौर नगर की पेयजल समस्या को लेकर बैठक सम्पन्न

Meeting concluded regarding drinking water problem of Gunaur Nagar
गुनौर नगर की पेयजल समस्या को लेकर बैठक सम्पन्न
गुनौर गुनौर नगर की पेयजल समस्या को लेकर बैठक सम्पन्न

डिजिटल डेस्क, गुनौर । गुनौर नगर परिषद में भीषण जल संकट को देखते हुये पूर्व विधायक डॉ. राजेश वर्मा के द्वारा नगर परिषद प्रशासक सीएमओ व स्थानीय जनप्रतिनियों सहित गणमान्य नागरिकों के साथ विश्राम गृह में गुनौर की वार्डवार समीक्षा की गई। जिन वार्डों में पेयजल की समस्या है वहां पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा सुझाव दिए गए तत्कालिक व्यवस्था बनाने हेतु सप्लाई लाइन दुरस्त की जाए एवं जहां पर सप्लाई लाइन नहीं है जैसे वार्ड क्रमांक 6 में टैकर से पेयजल मुहैया कराने के सुझाव दिये गए। मौके पर उपस्थित नगर परिषद अधिकारियों को पूर्व विधायक श्री वर्मा द्वारा अतिशीघ्र व्यवस्था सुधारने की बात पर बल दिया। वही अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया कि हम 7 दिवस के अंदर पेयजल व्यवस्था सुचारू रूप से प्रदान करेंगे। गुनौर के जल संकट को देखते हुए श्री वर्मा ने कहा कि जल स्तर नीचे गिरता जा रहा है जिस कारण गहरी बोरिंगे भी हवा दे रही हैं। गुनौर के जल स्तर को ठीक करने के लिए जन सहयोग के माध्यम से ऐतिहासिक गुन्नू सागर तालाब की साफ -सफाई एवं गहरीकरण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। गन्नू सागर तालाब का रकवा 24 हेक्टेयर है जोकि काफी बडा तालाब है यदि इस तालाब का समुचित कायाकल्प हो जाये तो संभव है कि गुनौर नगर के जल स्तर में वृद्धि होने के साथ जल संकट से काफी हद तक निजात मिल सकेगी। तालाब गहरीकरण के कार्य में नगर के लोग बढचढकर हिस्सा ले रहे हैं। श्रमदान के साथ-साथ कोई जेसीबी, डम्फर तो कोई आर्थिक रूप से सहयोग कर इस अभियान को गति दे रहे हंै। उक्त बैठक में पूर्व विधायक डॉ. राजेश वर्मा, प्रशासक श्रीमती भारती मिश्रा, सांसद के निज सचिव तारेंद्र पाठक, सीएमओ मिथिलेश द्विवेदी, धर्मेंद्र तिवारी, जिला कार्यसमिति सदस्य अजय राजा, चक्रेश जैन, मंडल उपाध्यक्ष रूप नारायण द्विवेदी, बिटानू पटेल, राजेंद्र चौबे, बृजेश तिवारी, धर्मेंद्र अवधिया सत्येंद्र द्विवेदी, जगदीश पटेल, सुशांत सिंह राजपूत उपस्थित रहे। 

Created On :   31 March 2022 10:43 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story