शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अव्यवस्थाओं का अंबार

Lots of chaos in Government Higher Secondary School
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अव्यवस्थाओं का अंबार
मोहन्द्रा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अव्यवस्थाओं का अंबार

डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा । कस्बे के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा है। सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे जब स्थानीय भास्कर संवाददाता ने यहां पड़ताल की तब तक विद्यालय बंद था ज्यादातर शिक्षक विद्यालय से नदारद थे। यहां तक की स्कूल का चपरासी भी 11:30 बजे पहुंचा एवं  स्कूल परिसर में घूम रहे बच्चों से जब पूंछा तो पता चला कि क्लास रूम में ताला लगा है। शैक्षणिक सत्र का एक माह गुजर जाने के बाद भी यहां ज्यादातर कक्षाओं में किताब का पहला पन्ना भी नहीं पलटा गया है कई छात्रों को अभी तक किताबें भी नहीं वितरित हुई हैं। एक शिक्षक ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि आज दिनांक तक यहां टाइम टेबल नहीं बना है ऐसे में शिक्षक कौन सी क्लास में चले जायेगा। पूर्व में भी कई बार स्कूल समय में शिक्षकों और छात्रों के विद्यालय से बाहर घूमने की खबरें  मीडिया द्वारा प्रसारित की गई कई बार स्थानीय शिक्षकों  द्वारा कर्तव्य में लापरवाही करने की सूचनाएं शिक्षा विभाग के अधिकारियों को दी गई पर विद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के कामकाज का तरीका नहीं सुधरा भी  नहीं है कि विद्यालय प्रबंधन की कार्यप्रणाली से विभाग के वरिष्ठ अधिकारी फिक्र नहीं है लेकिन इन जिम्मेदारों ने विद्यालय का औचक निरीक्षण कर यहां की व्यवस्था में सुधार करने हेतु कोई ठोस प्रयास नहीं किया इतना जरूर है कि प्रशासनिक अधिकारियों की नाराजगी से बचने पूर्व सूचना पर विद्यालय का निरीक्षण किया गया जहां कागजों में सब भला चंगा दिखाकर विद्यालय प्रबंधन को क्लीन चिट दे दी गई।
इनका कहना है
 विद्यालय में अनुपस्थित पाए गए सभी शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा ज्यादातर पर बच्चों को किताब वितरित की जा चुकी है कुछ एक बच गए होंगे तो उन्हें जल्द ही उपलब्ध करा देंगे।
कमल सिंह कुशवाहा
जिला शिक्षा अधिकारी पन्ना

Created On :   2 Aug 2022 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story