लोकायुक्त ने आईटीआई के लेखापाल को दस हजार की रिश्वत लेते दबोचा

अकाउंटेंट का एक साथी भी गिरफ्तार, मृत कर्मचारी की जीआईएस की राशि निकालने के बदले माँगी थी घूँस लोकायुक्त ने आईटीआई के लेखापाल को दस हजार की रिश्वत लेते दबोचा


डिजिटल डेस्क जबलपुर। महिला आईटीआई जबलपुर में कार्यरत चपरासी की मौत के बाद उसके जीआईएस राशि का भुगतान करने के बदले लेखापाल द्वारा बीस हजार की रिश्वत माँगी गई थी। सोमवार को लेखापाल प्रदीप पटैल और उसके एक साथी त्रिलोकीनाथ यादव को दीनदयाल चौक स्थित कॉफी हाउस के पास दस हजार की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त टीम ने दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई, उन्हें मुचलके पर रिहा किया गया।
इस संबंध में लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि शुभम रैदास ने लोकायुक्त को एक शिकायत देकर बताया था कि उसके पिता किशन लाल रैदास महिला आईटीआई में चपरासी के पद पर कार्यरत थे। विगत 7 दिसम्बर 2022 को उनका स्वर्गवास हो गया था। उनके निधन के बाद परिजनों द्वारा उनकी जीआईएस की राशि निकालने आवेदन किया गया था। परिजन जब लेखापाल प्रदीप पटैल से मिले तो उसने 20 हजार की रुपए की माँग की। शिकायत की जाँच के बाद लोकायुक्त टीम ने आवेदक को रिश्वत की पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपए लेकर लेखापाल द्वारा बुलाए गए स्थान पर भेजा और जैसे ही उसने रिश्वत की रकम अपने हाथों में ली, लोकायुक्त टीम ने लेखापाल प्रदीप पटैल व उसके साथ मौजूद सफाई कर्मी त्रिलोकीनाथ को दबोच लिया। कार्रवाई के दौरान निरीक्षक कमल सिंह उइके, मंजू किरण तिर्की, भूपेंद्र दीवान एवं टीम के अन्य सदस्य मौजूद थे।  

 

Created On :   9 Jan 2023 10:41 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story