- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- बिजली की अंधाधुंध कटौती से स्थानीय...
बिजली की अंधाधुंध कटौती से स्थानीय लोग खासे परेशान
डिजिटल डेस्क, मोहन्द्रा । आसमान से आग की तरह बरसती धूप व भीषण गर्मी के बीच मोहन्द्रा में बिजली की अंधाधुंध कटौती हो रही है। सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को हो रही है। बिजली पर आश्रित दुकानदारों की दुकानदारी भी खासी प्रभावित हो रही है। कोल्डड्रिंक और आइसक्रीम के व्यापार से जुड़े स्थानीय दुकानदारों ने दैनिक भास्कर को बताया कि रविवार को सुबह से लाइट नहीं थी फ्रीजर में करीब 25000 रूपए कीमत की आइसक्रीम रखी थी। शाम तक आईसक्रीम पिघलना शुरू हो गई ऐसे में नुकसान से बचने के लिए जनरेटर से आइसक्रीम को ठंडा रखने बिजली प्रदान की गई। जिसके लिए 700 रूपए अतिरिक्त खर्च करना पड़े। डेयरी व्यवसाय से जुड़े दुर्गेश चौरसिया ने बताया कि उनके फ्रीजर में करीब 40000 रूपए का पनीर रखा था लगातार बिजली कटौती से जब पनीर खराब होने की नौबत आई तो जरनेटर से सप्लाई देनी पड़ी। इनकी मानें तो कमाई की आस में लाखों रुपए की पूंजी लगाकर व्यापार कर रहे दुकानदारों को सीजन में फायदा की बजाय घाटा लग रह है। बिजली विभाग के एक अधिकारी ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कोयले और बिजली की कमी के कारण पहले छोटे गांव में बिजली कटौती के निर्देश दिए गए थे भरपाई नहीं हुई तो अब बडी जगहों में भी बिजली की कटौती हो रही है। यह अलग बात है कि मोहंद्रा से छोटे लेकिन तहसील का दर्जा प्राप्त होने के कारण हरदुआ और सिमरिया बिजली कटौती से अछूते है। जबकि बड़ा लेकिन तहसील से वंचित मोहन्द्रा अधाधुंध बिजली कटौती के कारण खासा परेशान है।
Created On :   17 May 2022 5:02 PM IST