देर रात नकाबपोशों ने बदमाश के घर की फायरिंग

संजीवनी नगर क्षेत्र में हुई घटना से फैली सनसनी देर रात नकाबपोशों ने बदमाश के घर की फायरिंग

 डिजिटल डेस्क जबलपुर। धनवंतरी नगर पुलिस चौकी क्षेत्र में आने वाले गंगा नगर में सोमवार की देर रात बाइक सवार नकाबपोशों ने एक बदमाश के घर कई राउंड फायरिंग की जिसमें एक गोली घर के बाहर खड़ी कार में लगी। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। लोग अपने घरों के बाहर निकले तब तक बाइक सवार नकाबपोश आरोपी वहाँ से भाग निकले। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुँची और घटनास्थल से चले हुए कारतूस के खोखे बरामद कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए नाकाबंदी कराई गई।
इस संबंध में चौकी प्रभारी ने बताया कि गंगा नगर निवासी चेतराम पटैल ईंट-गिट्टी बेचने का काम करते हैं। उनके पुत्र अंकित पटैल के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। बीती रात साढ़े 11 बजे के करीब चेतराम पटैल अपने घर पर थे उसी समय दो बाइकों पर सवार 4 नकाबपोश युवकों ने घर के बाहर पहुँचकर दनादन फायरिंग की। एक गोली उनकी कार की नंबर प्लेट पर लगी, वहीं गोलियों की आवाज सुनकर लोग दहशत में आ गये। कुछ देर बाद लोग अपने घरों से निकले तो उन्होंने बाइक सवार बदमाशों को भागते हुए देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुँची और कारतूस के खोखे आदि बरामद कर आरोपियों की तलाश शुरू की है।
पुत्र पर दर्ज हैं कई मामले
एसआई झारिया के अनुसार चेतराम के पुत्र अंकित के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसके खिलाफ एनएसए की कार्रवाई भी की जा चुकी है। वर्तमान में वह नागपुर में हुई एक लूट के मामले में फरार है। पुलिस द्वारा आशंका जताई जा रही है कि उसका कई लोगों से विवाद चल रहा है और उसी के चलते यह वारदात हुई है।
आरोपियों को पकडऩे नाकाबंदी
जानकारी के अनुसार वारदात की जानकारी लगने पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और नकाबपोश आरोपियों को पकडऩे के लिए नाकाबंदी कराई गई, वहीं पुलिस द्वारा आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई है जिसमें आरोपी कछपुरा ब्रिज से एमआरफोर की ओर भागते हुए नजर आ रहे हैं, उस आधार पर पुलिस उनकी तलाश में जुटी है। 

Created On :   7 Feb 2023 9:13 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story