रात 10 बजे बच्ची का अपहरण, जंगल में ले जाकर दरिंगदी

वहीं छोड़कर भागे, तीनों आरोपियों को हिरायत में रात 10 बजे बच्ची का अपहरण, जंगल में ले जाकर दरिंगदी

डिजिटल डेस्क जबलपुर। चरगवाँ थाना क्षेत्र में रविवार की रात एक 12 वर्षीय मासूम बालिका को उसके घर के पास से अगवा कर दरिंदे उसे करीब 8 किलोमीटर दूर उर्रम गाँव के जंगल ले गये और उसके साथ दरिंदगी की। जानकारी लगने पर देर रात परिजनों ने थाने पहुँचकर रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला दर्ज कर पुलिस ने घेराबंदी कर 22 से 24 वर्ष के तीनों आरोपियों को हिरायत में लिया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पीडि़त बालिका को रात 3 बजे के करीब थाने लेकर पहुँचे परिजनों ने बताया कि रात 10 बजे के करीब उनकी बेटी घर के बाहर खड़ी थी। उसी दौरान गाँव में रहने वाले दो युवक आये और उसे मौसी के घर घुमाने का बहाना बनाकर बाइक पर बैठाया और फिर उसका मुँह दबाकर उसे उर्रम गाँव की ओर ले गये। रास्ते में बाइक सवारों का एक और साथी मिला उसे भी बैठाकर वे जंगल की ओर गये। वहाँ बारी-बारी से युवकोंं ने मासूम को दरिंदगी का शिकार बनाया और फिर उसे चुप रहने की धमकी देकर वहीं छोड़कर भाग गये। इस बीच घर से गायब हुई बच्ची की तलाश में निकले परिजनों ने मासूम को खोज निकाला। पूछताछ में उसने परिजनों को पूरी घटना से अवगत कराया। अपहरण व दुष्कर्म का मामला परिजनों की रिपोर्ट पर चरगवाँ थाने में आरोपियों के खिलाफ अपहरण की धारा 366ए, 376, 376सी, 376 डीए व 506 के तहत मामला दर्ज कर आरोपियों की सरगर्मी से तलाश करते हुए पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
डरी-सहमी थी मासूम
आरोपियों द्वारा मासूम के साथ दरिंदगी किए जाने व उसे धमकी दिए जाने से वह डरी-सहमी थी। परिजनों ने जब उसे पुचकारते हुए पूछा तो वह बिलख उठी और पूरी घटना परिजनों को बताई। पुलिस के अनुसार प्राथमिक उपचार के बाद पीडि़ता की हालत ठीक है।

Created On :   16 Jan 2023 10:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story