निर्दलीय विधायक की नसीहत - भाजपा के साथ नहीं आई तो टूट जाएगी शिवसेना

Independent MLAs advice - Shiv Sena will break down if it does not come with BJP
निर्दलीय विधायक की नसीहत - भाजपा के साथ नहीं आई तो टूट जाएगी शिवसेना
निर्दलीय विधायक की नसीहत - भाजपा के साथ नहीं आई तो टूट जाएगी शिवसेना

डिजिटल डेस्क, मुंबई। भाजपा समर्थक निर्दलीय विधायक रवि राणा ने दावा किया है कि सभी निर्दलीय विधायक मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के साथ खड़े हैं। उन्होंने दावा किया कि शिवसेना के 15 से 20 विधायक फडणवीस के सम्पर्क में हैं। राणा ने कहा कि फडणवीस के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद यदि शिवसेना विपक्ष में बैठी तो उसके करीब 20 विधायक भाजपा के साथ खडे दिखाई देंगे।  शिवसेना संजय राऊत को शिवसेना का पोपट बताते हुए राणा ने कहा कि सेना जमनत का अपमान कर रही है। अमरावती के प्रभावशाली विधायक राणा ने कहा कि शिवसेना के विधायक भाजपा की वजह से चुन कर आए हैं। महाराष्ट्र की जनता ने भाजपा-शिवसेना युति को जनादेश दिया है। लेकिन अब शिवसेना इस जनादेश की सम्मान नहीं कर रही है। राणा ने कहा कि बतौर मुख्यमंत्री फडणवीस ने महाराष्ट्र का विकास किया है। इस लिए राज्य की जनता उन्हें फिर से मुख्यमंत्री के रुप में देखना चाहती है।

बेमौसम बारिश से बर्बाद हो चुकी है फसल, भरपूर मदद करें सरकार

अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा सोमवार को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलीं। इस दौरान उन्होंने राज्यपाल को अपनी मांगों से जुड़ा पत्र सौंपा जिसमें उन्होंने बेमौसम बरसात के चलते नुकसान उठाने वाले किसानों को मुआवजा देने की बात कही है। राजभवन में राणा ने राज्यपाल से मुलाकात की। राज्यपाल को सौंपे अपने पत्र में राणा ने लिखा है कि प्रति एकड़ फसल पर 30 से 40 हजार रुपए खर्च करने पड़ते हैं। पहले से कर्ज में डूबे किसानों की फसल बेमौसम बरसात ने नष्ट कर दी है। किसानों का आर्थिक गणित बेमौसम बरसात ने बिगाड़ दिया है। राणा ने राज्यपाल से मांग की कि वे राज्य सरकार को आदेश दें कि किसानों की बर्बाद हुई फसल का जायजा लिया जाए और उन्हें प्रति एकड़ 50 हजार रुपए का मुआवजा दिया जाए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों की मदद के लिए दो 10 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान किया है, वह बहुत कम है। 
 
 

Created On :   4 Nov 2019 7:57 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story