Latur News: लातूर में ड्रग्स फैक्ट्री चलाने का आरोपी पुलिस कांस्टेबल निलंबित, छुट्टी लेकर करता था गोरखधंधा

लातूर में ड्रग्स फैक्ट्री चलाने का आरोपी पुलिस कांस्टेबल निलंबित, छुट्टी लेकर करता था गोरखधंधा
  • बीमारी के बहाने छुट्टी लेकर करता था ड्रग्स का कारोबार
  • लातूर में ड्रग्स फैक्ट्री चलाने का आरोपी पुलिस कांस्टेबल निलंबित

Mumbai News. लातूर जिले में प्रवर्तन राजस्व निदेशालय (डीआरआई) द्वारा करोड़ो रुपए की एमडी ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़ मामले के मुख्य मास्टरमाइंड माने जा रहे पुलिस कांस्टेबल प्रमोद केंद्रे को निलंबित कर दिया गया है। आरोपी पुलिस कांस्टेबल केंद्रे मौजूदा समय में मीरा रोड के नयानगर पुलिस स्टेशन के अपराध ब्रांच में तैनात था और डीआरआई द्वारा भेजी गई जांच रिपोर्ट के बाद मीरा-भायंदर, वसई-विरार आयुक्तालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने गुरुवार को केंद्रे के निलंबन का आदेश जारी करते हुए उसके खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी है। विभागीय जांच की जिम्मेदारी पुलिस इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी को सौंपी गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, नया नगर पुलिस स्टेशन में तैनाती के बाद आरोपी कांस्टेबल केंद्रे लगातार अलग-अलग बीमारी का बहाना करके छुट्टी लेता था और उसकी आड़ में अपने ड्रग्स के कारोबार को संभालता था। आरोपी ने इस ड्रग्स फैक्ट्री को अपने गांव के खेत में बना रखा था और 2-3 साल में उसने कई करोड़ की ड्रग्स की सप्लाई अलग अलग इलाकों में कर चुका था। मीरा-भायंदर, वसई-विरार के पुलिस आयुक्त मधुकर पांडे ने बताया कि कांस्टेबल केंद्रे को फिलहाल निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू की गई है। जाँच रिपोर्ट के बाद इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Created On :   10 April 2025 8:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story