हाइवा चालक पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर। गढ़ा थाना क्षेत्र में अंधमूक बायपास के पास मंगलवार की रात लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए हाइवा चालक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी थी। हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई थी, वहीं एक युवक घायल हो गया था। घायल को मेडिकल में भर्ती कराया गया था जहाँ उनकी हालत में सुधार होना बताया जा रहा है। उधर थाने में सरेंडर करने वाले हाइवा चालक मोती सिंह ठाकुर के खिलाफ पुलिस ने गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार मंगलवार की रात ग्राम पड़ुआ निवासी रंजीत पटैल उर्फ मुन्नू पहलवान अपनी यामहा बाइक क्रमांक एमपी 20 डी 7013 में अंधमूक बायपास केनाल वाली सर्विस रोड से अपने घर जा रहा था। उसके साथ बाइक पर उसका साथी ओमप्रकाश चौधरी भी सवार था। उसी दौरान पाटन की ओर से तेज गति आ रहे हाइवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 9880 के चालक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने के बाद रंजीत उर्फ मुन्नू हाइवा में फँसकर करीब दस मीटर दूर तक घिसटा और उसकी मौत हो गई थी, वहीं हादसे में घायल ओमप्रकाश को मेडिकल में भर्ती कराया गया था। गढ़ा पुलिस द्वारा देर रात हाइवा चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304 ए भादंवि एवं 184 मोटरयान अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी चालक मोती सिंह ठाकुर निवासी गोटेगाँव की विधिवत गिरफ्तारी की।
Created On :   11 Jan 2023 11:30 PM IST