कथाकार देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- समय पर शादी करके 4-5 बच्चे पैदा करें हिंदू

Hindus should marry on time and give birth to 4-5 children
कथाकार देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- समय पर शादी करके 4-5 बच्चे पैदा करें हिंदू
नागपुर कथाकार देवकीनंदन ठाकुर ने कहा- समय पर शादी करके 4-5 बच्चे पैदा करें हिंदू

डिजिटल डेस्क, नागपुर। प्रसिद्ध कथाकार देवकीनंदन ठाकुर महाराज ने हिंदुओं से चार से पांच बच्चे करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि भारत में जनसंख्या नियंत्रण कानून बनने तक प्रत्येक सनातनी व्यक्ति को चार-पांच, छह-छह बच्चों को जन्म देना चाहिए। सिरसपेठ स्थित संत गुलाब बाबा आश्रम में आयोजित भागतव कार्यक्रम के लिए नागपुर पहुंचे कथाकार देवकीनंदन ठाकुर ने पत्र-परिषद में कहा कि आज भारत में हो रहे जनसंख्या विस्फोट का हम विचार भी नहीं कर सकते हैं। एक समाज में चार पत्नी, चालीस बच्चों की परिस्थिति है। लेकिन उस पर कोई बोलने के लिए तैयार नहीं है। उन्होंने प्रत्येक हिंदू से समय पर शादी करने का भी आह्वान किया। देवकीनंदन ठाकुर ने सरकार से सनातन बोर्ड की स्थापना करने की भी मांग की। इस बोर्ड में सभी धर्मचार्य को शामिल करने का भी आग्रह किया।

मंदिर और मस्जिद पर भी दिया था बयान
बता दें कि भागवत कथावाचक एवं वृंदावन में ठाकुर प्रियाकांत जू मंदिर के संस्थापक देवकीनंदन ठाकुर अपने बयानों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं। कुछ समय पहले उन्होंने मंदिर और मस्जिद को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा था कि जब मंदिर सरकार के अधीन हो सकता है तो मस्जिद क्यों नहीं? इसके अलावा उन्होंने वेब सीरीज पर रोक लगाने की भी मांग की थी।
 

Created On :   20 Feb 2023 7:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story