बाइक सवार युवकों की जान लेने वाला हाइवा चालक पकड़ाया

Highway driver arrested for killing bike riders
बाइक सवार युवकों की जान लेने वाला हाइवा चालक पकड़ाया
खितौला थाना क्षेत्र में हुआ था हादसा, उमरिया बायपास पर वाहन छोड़कर भागा था चालक बाइक सवार युवकों की जान लेने वाला हाइवा चालक पकड़ाया

डिजिटल डेस्क जबलपुर। खितौला थाना क्षेत्र में सिहोरा मझगवाँ रोड पर रविवार की देर रात सड़क पर आतंक बनकर निकले आयरनओर से लोड हाइवा चालक ने बाइक सवार दो युवकों को बुरी तरह कुचल दिया था। हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से भागा और उमरिया बायपास पर वाहन छोड़कर फरार हो गया था। जानकारी लगने पर पुलिस ने हाइवा जब्त कर आरोपी चालक की पतासाजी कर उसे हिरासत में ले लिया है।
पुलिस के अनुसार ग्राम सैलवारा निवासी शरद गोंड ठाकुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह खेती किसानी का कार्य करता है। बीती रात वह बाइक से अपने साथी विजय को लेकर सिहोरा आया था। सिहोरा में काम निपटाकर वापस सैलवारा लौट रहा था। उसकी बाइक के आगे भाई सत्येंद्र सिंह बाइक क्रमांक एमपी 20 एनएच 8507 पर राहुल दाहिया को बैठाकर सैलवारा की तरफ जा रहा था। हिरन नदी पुल के पास सामने से आ रहे हाइवा क्रमांक एम पी 20 एच बी 8657 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए सामने से टक्कर मार दी थी। इस हादसे में सत्येंद्र व राहुल की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस द्वारा उमरिया बायपास पर जब्त किए गए हाइवा का परिवहन विभाग में पंजीयन जेएम बिल्डर्स प्रा.लि. गोरखपुर कुमार कॉम्प्लेक्स के नाम पर दर्ज है।
अंधाधुंध गति से भागते हैं हाइवा
हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों का कहना था कि इस मार्ग पर हाइवा मौत बनकर नाचते हैं। वे उमरिया की तरफ से वाहन में आयरनओर भरकर लाते हैं और जल्दी डिलीवरी देने के चक्कर में वाहनों को अंधाधुंध गति से भगाते हैं। वहीं मृतक के परिजन शरद का कहना था कि हाइवा में आयरनओर लोड था।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ाया चालक
जानकारी के अनुसार हादसे के बाद पुलिस ने आसपास तलाश कर उमरिया बायपास पर खड़े हाइवा को जब्त कर वहाँ लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालते हुए हादसे की टाइमिंग का पता लगाया। वहीं वाहन मालिक से बातचीत कर मौके से फरार हुए चालक के संबंध में जानकारी हासिल कर आरोपी चालक प्रमोद चौरसिया निवासी खितौला सकरी मोहल्ला को गिरफ्तार कर लिया है।

 

Created On :   9 Jan 2023 11:08 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story