महिला को तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा, मौका मिलते ही भागी

Held the woman hostage for three days, ran as soon as she got a chance
महिला को तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा, मौका मिलते ही भागी
महिला को तीन दिन तक बंधक बनाकर रखा, मौका मिलते ही भागी


डिजिटल डेस्क छिंदवाड़ा/पांढुर्ना। ग्राम हरदोली में एक खेत के कोठे में बंद रही 28 वर्षीय विवाहित महिला ने तीन दिनों बाद वहां से भागकर अपनी जान बचाई। 100 डायल से मदद लेकर परेशान युवती अस्पताल पहुंची। यहां उपचार के दौरान पहले तो महिला ने तीन-चार युवकों पर गंभीर आरोप लगाए, परंतु दोपहर तक पुलिस की जांच के बाद कुछ और तस्वीर सामने आई।
इस घटना के संबंध में टीआई राजेश सिंह चौहान ने बताया कि अत्यंत कमजोरी की हालत में अस्पताल पहुंची 28 वर्षीय महिला ने पहले बताया था कि उसे चार युवकों ने बंधक बनाकर जहर पिलाने की कोशिश की। प्रारंभिक जांच के बाद पता चला कि प्रार्थी महिला और बनगांव निवासी आरोपी युवक बंटी उर्फ  प्रकाश पिता सुकलू बुवाड़े की कुछ साल पहले टेलीफोनिक मित्रता हुई थी। इसके बाद दोनों की दोस्ती इतनी बढ़ गई कि महिला ने युवक को दस हजार रूपए उधार भी दिए। गत 28 जून को युवक बंटी की शादी बिरोली निवासी एक युवती से होने वाली थी। इस दौरान महिला ने ग्राम बनगांव और बिरोली पहुंचकर जमकर उत्पात मचाया। यहां उसने युवक के होने वाले ससुराल पक्ष से कहा कि आप अपनी बेटी की बंटी से शादी मत कराओं, हमारे पहले से ही दो बच्चे है। इसके बाद वह पांढुर्ना लौट रही थी। इस दौरान पांढुर्ना से बनगांव की ओर जा रहे बंटी ने अपने तीन साथियों के साथ उसे कलमगांव जोड़ सड़क के पास पकड़ा। उसके बाद उसे अपने हरदोली स्थित खेत के कोठे में ले गया। 28 जून से एक जुलाई की सुबह तक महिला खेत के कोठे में ही बंद रही। बुधवार की सुबह वह जैसे-तैसे भागकर मेनरोड तक आई और उसने एक राहगीर के फोन से 100 डायल से मदद मांगी। पुलिस ने मामले में बंटी बुवाड़े, दिलीप मानमोड़े, लखन कासलीकर और कमलेश फरकाड़े के खिलाफ धारा 343, 328, 511, 34 आईपीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया। प्रार्थी महिला का स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचार चल रहा है। जिसमें उसे जहर पिलाए जाने की पुष्टि नही हुई है।
ब्लैकमेलिंग से परेशान हो रहा था युवक -
टीआई राजेशसिंह चौहान ने बताया कि इस महिला ने युवक की पहले भी इसी तरह एक शादी तुड़वाई थी। दूसरी ओर मिली जानकारी के अनुसार महिला की आठ-दस साल पहले शादी हुई थी, जिसके छह-सात साल के दो बच्चे है। जबकि वह आरोपी युवक के संपर्क में लगभग एक साल पहले ही आई।÷

Created On :   1 July 2020 11:52 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story