- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- शासकीय कॉलेजों में शुरू होंगे हेल्थ...
Jabalpur News: शासकीय कॉलेजों में शुरू होंगे हेल्थ केयर से जुड़े पाठ्यक्रम

- उच्च शिक्षा विभाग ने बनाई योजना, रादुविवि से संबद्ध तीन कॉलेजों में बन रही सहमति
- हेल्थ केयर के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार मिलने की ज्यादा संभावनाएं हैं।
- इन संस्थानों में पहले से शैक्षणिक संसाधन और हेल्थ केयर क्षेत्र से सम्बंधित शिक्षा देने की क्षमता उपलब्ध है।
Jabalpur News: समय के साथ युवाओें में जॉब ओरिएंटेड कोर्सेस की मांग लगातार बढ़ रही है। इसी मांग को देखते हुए उच्च शिक्षा विभाग ने स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कुछ कोर्स शासकीय काॅलेजों में शुरू करने की योजना पर सहमति जताई है। इनमें बीएससी इन हेल्थ केयर मैनेजमेंट, बीएससी फार्मास्यूटिकल मैन्युफैक्चरिंग एंड क्वालिटी, बीएससी मार्केटिंग एंड सेल्स फार्मा जैसे कोर्स शामिल हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक नए पाठ्यक्रम शुरू करने के लिए रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय से सम्बद्ध तीन कॉलेजों को अनुमति प्रदान की गई है। इनमें होम साइंस कॉलेज, मॉडल साइंस कॉलेज और कटनी का तिलक पीजी कॉलेज शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि इन संस्थानों में पहले से शैक्षणिक संसाधन और हेल्थ केयर क्षेत्र से सम्बंधित शिक्षा देने की क्षमता उपलब्ध है। हेल्थ केयर और फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में रोजगार के बढ़ते अवसरों को देखते हुए आगामी शैक्षणिक सत्र से इन कॉलेजों में नए हेल्थ केयर पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे।
रोजगार मिलने की ज्यादा संभावनाएं
कॉलेज में हेल्थ केयर के नए पाठ्यक्रम शुरू किए जाएंगे। इसके लिए कुछ व्यवस्थाएं पहले से मौजूद हैं। आवश्यकता पर बाहर से फैकल्टी हायर करेंगे। इस सम्बंध में जल्द ही दिशा निर्देश मिलेंगे। हेल्थ केयर के क्षेत्र में युवाओं को रोजगार मिलने की ज्यादा संभावनाएं हैं।
-डॉ. एएल महोबिया, प्राचार्य ऑटोनॉमस मॉडल साइंस कॉलेज
मांग के आधार पर शुरू होंगे कोर्स
हेल्थ केयर के नए पाठ्यक्रम विज्ञान संकाय के छात्रों के लिए उपयोगी साबित होंगे। खासकर उन छात्रों के लिए जो स्वास्थ्य और फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं। कोविड महामारी के बाद हेल्थ केयर क्षेत्र में कम्पनियों और सरकार का फोकस बढ़ा है। इसके लिए सर्वे कराया जा रहा है।
-डॉ. समीर शुक्ला, प्राचार्य होमसाइंस कॉलेज
Created On :   14 April 2025 6:20 PM IST