यूनिवर्सिटी के कैंपस में बनेगा फुले दंपति का भव्य स्मारक

Grand memorial of phule couple to be built on  nagpur university campus
यूनिवर्सिटी के कैंपस में बनेगा फुले दंपति का भव्य स्मारक
यूनिवर्सिटी के कैंपस में बनेगा फुले दंपति का भव्य स्मारक

डिजिटल डेस्क,नागपुर।  राष्ट्रसंत तुकड़ोजी महाराज नागपुर विश्वविद्यालय के अमरावती रोड स्थित कैंपस में महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले का भव्य स्मारक बनाया जाएगा। वर्षों पुरानी इस मांग को पूरा करने के लिए विश्वविद्यालय ने एक समिति का गठन भी कर लिया है। मैनेजमेंट काउंसिल सदस्य दिनेश शेराम की अध्यक्षता में गठित इस समिति में मैनेजमेंट काउंसिल सदस्य विष्णु चांगदे, अंग्रेजी विभाग प्रमुख डॉ. डी.एम.शेंडे, मराठी विभाग प्रमुख डॉ. शैलेंद्र लेंडे और विश्वविद्यालय के स्थावर अधिकारी विनोद इलमे को सदस्यता दी गई है। 

कई बार आंदोलन भी हुए 
उल्लेखनीय है कि 24 अक्टूबर 2019 को हुई सीनेट सभा में सदस्य प्रो. प्रशांत डेकाटे ने एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें उन्होंने कैंपस में महात्मा ज्योतिबा फुले और सावित्रीबाई फुले का स्मारक और उसके आस पास सुंदर उद्यान बनाने का मुद्दा उठाया था। उस वक्त सीनेट से यह प्रस्ताव मैनेजमेंट काउंसिल की मंजूरी के लिए भेजा गया था। 24 दिसंबर को मैनेजमेंट काउंसिल ने प्रस्ताव मंजूर करते हुए मामले में विशेष समिति गठित करने का निर्णय लिया, जिसके बाद यूनिवर्सिटी  में समिति गठित हुई है। उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय कैंपस को महात्मा ज्योतिबा फुले शैक्षणिक परिसर के नाम से जाना जाता है। इस परिसर में फुले दंपत्ति के सम्मान में स्मारक बनाने की मांग बीते कई वर्षों से विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा उठाई जा रही थी। कई बार इसको लेकर आंदोलन भी हुए। आखिरकार यूनिवर्सिटी  ने इस दिशा में कदम बढ़ाए हैं।

इधर केबिन आवंटन को लेकर भारी नाराजगी
यूनिवर्सिटी  ने अंबाझरी रोड स्थित नए प्रशासकीय परिसर में शिफ्टिंग की तैयारी शुरू कर दी है, लेकिन नई इमारत में केबिन को लेकर अधिकारियों के बीच नाराजगी का दाैर शुरू हो गया है।  शनिवार को विश्वविद्यालय ने केबिन आवंटन का पत्र जारी किया, जिसके मुताबिक 1 से 6 कक्ष में कुलगुरु केबिन, कार्यालय और स्वागत कक्ष होगा। सभाकक्ष 7वें कक्ष में होगा। इसी तरह प्रकुलगुरु कार्यालय कक्ष क्रमांक 24 और 25 में होगा। कुलसचिव के लिए कक्ष क्रमांक 35, 37 और 38 निर्धारित किया गया है। 

और विभागों के लिए यह व्यवस्था
इसके अलावा सामान्य प्रशासन विभाग, आवक जावक, आस्थापना, निवृत्ति वेतन शाखा, महाविद्यालय विकास विभाग, यूनिवर्सिटी  अधिकारी, अध्यादेश व परिनियम, न्यायालयीन शिकायत निवारण के लिए भी कक्ष निर्धारित किए गए हैं। कुलगुरु के लिए स्वागत कक्ष दिया गया है, लेकिन प्रकुलगुरु के लिए ऐसी व्यवस्था नहीं है। सामान्य प्रशासन जैसे बड़े विभागों को तीन ही कक्ष दिए गए हैं। 

अब तक लिफ्ट नहीं लगी है
उल्लेखनीय है कि नई इमारत में अब तक लिफ्ट नहीं लगी है, इसलिए फिलहाल ये दो मंजिलें इस्तेमाल नहीं की जा सकतीं। ऐसे में मनचाहा केबिन नहीं मिलने से कई अधिकारी नाराजगी व्यक्त करते नजर आ रहे हैं। आगामी समय में इस बात को लेकर विवि मंे नया विवाद देखने को मिल सकता है।

Created On :   3 Feb 2020 12:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story