सरकार की चेतावनी - किराएदारों से घर खाली कराने वाले मकान मालिकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

Government warning - action will be taken against landlords who evacuate tenants
सरकार की चेतावनी - किराएदारों से घर खाली कराने वाले मकान मालिकों के खिलाफ होगी कार्रवाई
सरकार की चेतावनी - किराएदारों से घर खाली कराने वाले मकान मालिकों के खिलाफ होगी कार्रवाई

डिजिटल डेस्क, मुंबई। कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते किराए के घरों में रहने वाले डॉक्टर, नर्सिंग कर्मचारी और स्वास्थ्य कर्मचारियों को मकान खाली करने के लिए कहने वाले घर मालिकों और हाउसिंग सोसायटियों के खिलाफ प्रदेश सरकार सख्त हो गई है। सरकार ने कहा है कि घर मालिक और हाउसिंग सोसायटी स्वास्थ्य मशीनरी के महत्व को ध्यान में रखते हुए सहयोग करें नहीं तो महामारी नियंत्रण कानून के तहत घर मालिकों अथवा हाउसिंग सोसायटी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हाऊसिंग सोसईटियों को भी सरकार की चेतावनी

गुरुवार को राज्य सरकार ने एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि   अगर कहीं पर मकान मालिक अथवा सोसायटी की ओर से घर छोड़ने के लिए कहा जाता है तो किराएदार डॉक्टर,नर्सिंग कर्मचारी या फिर अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी सीधे अपने क्षेत्र की पुलिस से संपर्क कर सकते हैं। सरकार ने कहा कि कई जगहों पर किराए के मकान में रहने वाले डॉक्टरों और नर्सिंग कर्मियों समेत स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े कर्मचारियों को घर मालिक और हाउसिंग सोसायटी द्वारा आवास खाली करने के लिए कहने की शिकायतें मिली हैं। मानवता की दृष्टि से यह एकदम गलत है और नियमों के खिलाफ भी है।

डाक्टरों-स्वास्थ्यकर्मियों से घर खाली कराने चाहते हैं कुछ लोग

कोरोना वायरस के संक्रमण की महामारी को रोकने के लिए डॉक्टर समेत स्वास्थ्य कर्मचारी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। स्वास्थ्य सेवाएं देने वालों को कोरोना वायरस का संक्रमण न हो, इसके लिए सरकार आवश्यक रूप से ध्यान रख रही है। इसलिए स्वास्थ्य सेवाएं देने वालों से कोरोना वायरस की बीमारी फैलने का खतरा नहीं है। इसके बावजूद घर छोड़ने के लिए कहना गलत है। 

Created On :   26 March 2020 6:07 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story