- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- छात्राओं ने की पवनार के विनोबा भावे...
छात्राओं ने की पवनार के विनोबा भावे आश्रम की सैर
डिजिटल डेस्क, हिवरी. स्थानीय स्व.राजकमलजी भारती कला, वाणिज्य व श्रीमती सुशीलाबाई रा. भारती विज्ञान महाविद्यालय में गृहअर्थशास्त्र विभाग की ओर से गृह-उद्योग भेंट इस शैक्षणिक सैर का आयोजन हाल ही मेंं किया गया था। विद्यार्थियों में विविध कौशल का प्रमाण बढ़ाने के लिए इस सैर का आयोजन किया गया था। इस अवसर पर सैर द्वारा पवनार के विनोबा भावे आश्रम को भंेट दी गई। इस समय छात्राओं द्वारा आश्रम के ग्रंथालय, कई वर्ष पूर्व की कोरीव शिलाएं और आकर्षक विविध प्रकार की मूर्तियों का परीक्षण किया गया। उसी प्रकार सेवाग्राम की बापूकुटी को भेंट देकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जीवन कार्याें की जानकारी ली गई। इस सैर का आयोजन महाविद्यालय की प्राचार्य निवृत्ति पिस्तुलकर के मार्गदर्शन में किया गया था। इसमें कुल 24 छात्राएं शामिल हुईं थीं। सफलतार्थ डा. चोरडिया, प्रा स्वाति मनवर, श्रीकांत वानखेडे, डा. मनीषा क्षीरसागर और गृह अर्थशास्त्र विभाग के विद्यार्थियों ने प्रयास किया।
Created On :   18 Dec 2022 9:30 PM IST