- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- कबाड में तब्दील हुआ महाविद्यालय में...
कबाड में तब्दील हुआ महाविद्यालय में लगा जेनरेटर
डिजिटल डेस्क ,देवेन्द्रनगर । देवेन्द्रनगर शासकीय महाविद्यालय आज से कुछ सालों पहले तक जिस बिल्डिंग में संचालित हो रहा था वह बिल्डिंग जर्जर होने की वजह से उन दिनों महाविद्यालय को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग प्रबल हुई थी जिसको देखते हुए प्रशासन द्वारा कॉलेज के लिए संस्कृत महाविद्यालय के बगल से नई बिल्डिंग की सौगात दी गई थी। जिसमें तात्कालीन महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा आनन-फानन में महाविद्यालय को नई बिल्डिंग में स्थानांतरित कर लिया परंतु तात्कालीन महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा पुरानी बिल्डिंग में रखे हुए समान को पूरी तरह से शिफ्ट नहीं किया गया। आज भी महाविद्यालय की पुरानी बिल्डिंग में बहुत सारे इलेक्ट्रॉनिक उपकरण एवं अन्य सामग्री पड़े-पड़े धूल खा रही है वही लाखों रुपए की कीमत का जनरेटर डीजे खुले में पड़ा हुआ है जिसका पुर्जे चोरों द्वारा गायब कर दिया गया है। पुरानी बिल्डिंग में महाविद्यालय के संचालित होने के दौरान लाखों रुपए की कीमत का यह जनरेटर चालू हालत में था तो आखिर तात्कालिक महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा इतनी महंगी और जरूरी चीज को नए बिल्डिंग में स्थानांतरित न कर यूं ही चोरों के लिए खुला छोड़ देना संदेहास्पद है।
इनका कहना है
""मेरे संज्ञान में बात आई है मैं तात्कालिक प्रबंधन के कर्मचारियों से बात करके जानकारी लेता हूं कि क्यों समान शिफ्ट नही हुआ। जो जरूरत का सामान है वो जल्द ही शिफ्ट करवाकर उपयोग में लिया जाएगा।""
अरविंद खरे
Created On :   17 Feb 2022 2:39 PM IST