- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- Yavatmal
- /
- यवतमाल में बारिश से खोले बांधों के...
यवतमाल में बारिश से खोले बांधों के गेट, 4 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश
By - Bhaskar Hindi |13 Oct 2022 2:58 PM IST
मौसम का असर यवतमाल में बारिश से खोले बांधों के गेट, 4 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश
डिजिटल डेस्क, यवतमाल. जिले में पिछले 3-4 दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते 10 बांधों में 100 फीसदी जल जमा हो गया है। इस कारण जिले के 4 बांधांे के 2-2 गेट खोले गए। इस दौरान यवतमाल तहसील के ग्रापं रूई के रामनगर तांडा निवासी किसान उत्तम भावसिंह राठोड (65) बुधवार की शाम हिवरी मनदेव नाला पार करते समय तेज बहाव में बह गए। गुरुवार की सुबह उनका शव मिला।
गाज गिरने से किसान की मौत, घर को क्षति पहुंची
जिले की आर्णी तहसील के शेलु सेंदुरनी में रविकांत तुकाराम राठोड(30) की गुरुवार की शाम गाज गिरने से मौत हो गई तो पुसद के गणेश नगर निवासी उमेश विठालकर के घर पर गाज गिरने से उनके घर का नुकसान हुआ।
Created On :   13 Oct 2022 8:27 PM IST
Next Story