साझेदारी फर्म में फर्जीवाड़ा, डॉ. हर्षे दम्पति समेत चार के खिलाफ एफआईआर दर्ज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। लार्डगंज थाना क्षेत्र गोलबाजार में स्थित ओमेगा चिल्ड्रन हॉस्पिटल के संचालक डॉ. हर्षे दम्पति समेत 4 पार्टनरों के खिलाफ आपराधिक षड्यंत्र, अमानत में खयानत समेत अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।
पुलिस के अनुसार डॉ. आनंद तिवारी एवं सुधांशु तिवारी द्वारा एसपी को एक आवेदन देकर बताया गया था कि ओमेगा हॉस्पिटल एंड ब्लड बैंक के नाम से एक फर्म 2008 में रजिस्टर्ड कराई गई थी। इस फर्म में आवेदक सहित 4 अन्य पार्टनर डॉ. बलवंत हर्षे, श्रीमती निरूपमा हर्षे, सुज्जल भाटिया एवं डॉ. श्रीमती नीता भाटिया शामिल थे। आपसी मतभेद के चलते वर्ष 2018 में इन 4 पार्टनरों ने अमानत में खयानत करते हुए षड्यंत्रपूर्वक मिलते-जुलते नाम से ओमेगा चिल्ड्रन हॉस्पिटल फर्म का गठन कर लिया और इनके द्वारा उसी भवन में पुरानी फर्म की मशीनों, उपकरणों व कर्मचारियों के साथ हॉस्पिटल का संचालन किया जा रहा है। शिकायत की जाँच में पाया गया कि चारों पार्टनरों ने आपराधिक षड्यंत्र कर आवेदक के व्यवसाय की पूँजी और उनकी गुडविल मुनाफे को अपहरित कर लिया। शिकायत की जाँच के आधार पर डॉ. बलवंत हर्षे, उनकी पत्नी श्रीमती निरूपमा हर्षे, डॉ. नीता भाटिया और सुज्जल भाटिया के खिलाफ धारा 406, 120बी के तहत मामला दर्ज किया गया है।
Created On :   10 Jan 2023 11:03 PM IST